केंद्रीय मंत्री संजय धोत्रे ने छात्रों से की अपील, कहा- 'सफलता पाने के लिए लीक से हटकर बड़ा सोचें'

By भाषा | Published: January 17, 2020 02:43 PM2020-01-17T14:43:57+5:302020-01-17T14:43:57+5:30

धोत्रे ने नेशनल डेटा सेंटर ऑफ एनआईसी, भुवनेश्वर का भी निरीक्षण किया और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विभिन्न कार्यों में हुई प्रगति की समीक्षा की।

Union Minister Sanjay Dhotre asked the students to think big and expand their perspective to get success | केंद्रीय मंत्री संजय धोत्रे ने छात्रों से की अपील, कहा- 'सफलता पाने के लिए लीक से हटकर बड़ा सोचें'

केंद्रीय मंत्री संजय धोत्रे ने छात्रों से की अपील, कहा- 'सफलता पाने के लिए लीक से हटकर बड़ा सोचें'

केंद्रीय मंत्री संजय धोत्रे ने छात्रों से कहा कि सफलता पाने के लिए वह लीक से हटकर, कुछ बड़ा सोचें और अपने दृष्टिकोण को विस्तार दें। संचार, इलेक्‍ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्यागिकी और मानव संसाधन विकास राज्‍य मंत्री ने बृहस्पतिवार को कहा कि खेलो इंडिया, फिट इंडिया, स्वच्छ भारत, एक भारत श्रेष्ठ भारत, से नो टू प्लास्टिक और सेव वाटर जैसे बड़े अभियानों में विद्यार्थी मुख्य भूमिका निभाते हैं और अगुवाई कर सकते हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘ आपको लीक से हटकर, बड़ा सोचना होगा और सफलता पाने के लिए अपने दृष्टिकोण को विस्तार देना होगा।’’ केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री विद्यार्थियों को हमेशा ही केंद्र में रखते हैं क्योंकि वही राष्ट्र के भविष्य हैं।

धोत्रे ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी 20 जनवरी को ‘परीक्षा पे चर्चा 2020’ कार्यक्रम में चुनिंदा 2,200 विद्यार्थियों के साथ बातचीत करेंगे। इनमें से 28 विद्यार्थी ओडिशा के हैं। कटक के मंडाली में केंद्रीय मंत्री ने जवाहर नवोदय विद्यालय का दौरा किया और विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों से इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने की अपील की।

उन्होंने नेशनल डेटा सेंटर ऑफ एनआईसी, भुवनेश्वर का भी निरीक्षण किया और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विभिन्न कार्यों में हुई प्रगति की समीक्षा की।

Web Title: Union Minister Sanjay Dhotre asked the students to think big and expand their perspective to get success

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे