TS Intermediate Result 2019: तेलंगाना बोर्ड आज कर सकता है रिजल्ट जारी, सबसे पहले देखें यहां
By रामदीप मिश्रा | Updated: April 18, 2019 11:02 IST2019-04-18T11:02:42+5:302019-04-18T11:02:42+5:30
TS Intermediate 1st & 2nd Year Result 2019: छात्र अपना रिजल्ट तेलंगाना बोर्ड के ऑफिशियल वेबसाइट bie.telangana.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।

तेलंगाना बोर्ड आज कर सकता है रिजल्ट जारी, सबसे पहले देखें यहां
तेलंगाना स्टेट बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन (TSBIE) की परीक्षा देने वाले छात्र रिजल्ट के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि तेलंगाना बोर्ड आज इंटरमीडिएट कक्षा के 1st और 2nd ईयर का रिजल्ट घोषित कर सकता है। छात्र अपना रिजल्ट तेलंगाना बोर्ड के ऑफिशियल वेबसाइट bie.telangana.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।
इस साल इतने छात्रों ने दी परीक्षा
इस साल तेलंगाना बोर्ड के इंटरमीडिएट के 1st और 2nd ईयर में कुल 9 लाख से अधिक छात्रों ने एग्जाम दिया था। वहीं, इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 27 फरवरी से 18 मार्च तक आयोजित करवाई गई थीं। 1st ईयर की परीक्षा 27 फरवरी से 16 मार्च के बीच चली थीं और 2nd ईयर की परीक्षाएं 28 फरवरी से 18 मार्च तक आयोजित की गई थीं।
ऐसे करें रिजल्ट चेक (TS Intermediate 1st & 2nd Year)
1- स्टूडेंट सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियल वेबासइट bie.telangana.gov.in या पार्टनर वेबसाइट manabadi.com पर जाएं।
2- यहां TS Intermediate 1st & 2nd Year Result 2019 के लिंक पर क्लिक करें।
3- इसके बाद छात्र अपना रोल नंबर, नाम और जन्मतिथि दर्ज करें।
4- कुछ देर बाद होम पेज पर आपका रिजल्ट शो करेगा।
5- यहां से रिजल्ट को डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए डाउनलोड कर लें।
TS Intermediate 1st & 2nd Year का रिजल्ट एप के माध्यम से करें चेक
परीक्षार्थी एप के जरिए अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। TS Intermediate 1st & 2nd Year का रिजल्ट जारी होने छात्र ऑफिशियल एप पर जाकर अपना रिजल्ट आसानी से देख सकते हैं। T App Folio बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट है।