भले ही दुनिया की सबसे बेस्ट 300 यूनिवर्सिटी में भारत की एक भी यूनिवर्सिटी में नाम न हो लेकिन कला और मानविकी (Times Higher Education rankings of institutions in arts and humanities) की टॉप 500 यूनिवर्सिटी में भारत के दो बड़े विश्वविद्यालय का नाम शामिल है। दरअसल, टाइम्स ग्लोबल की नवीनतम सर्वे में कला और मानविकी की 500 यूनिवर्सिटी में भारत के दिल्ली विश्वविद्यालय और जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय का नाम शामिल है।
हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक लंदन स्थित एजेंसी द्वारा किए गए सर्वे में फिर से दिखाया गया है कि इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी (IITs) और प्रतिष्ठित भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc), बैंगलोर जैसे तकनीकी संस्थानों पर भारतीय शिक्षा प्रणाली कितनी अधिक निर्भर है।
इस लिस्ट के मुताबिक मानविकी में कार्यक्रम पेश करने वाले यूनिवर्सिटी में पहले स्थान पर स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय रहा, उसके बाद कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय और ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय, मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी और हार्वर्ड (Harvard University) ने टॉप 5 में जगह बनाई।
यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ लंदन को छठा स्थान हासिल हुआ। वहीं जेएनयू को 301 से 400 के ब्रैकेट में और DU को 401-500 के ब्रैकेट में जगह मिली है।
मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने आईआईटी खड़गपुर, आईआईटी मद्रास, बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू), दिल्ली विश्वविद्यालय, हैदराबाद विश्वविद्यालय सहित 5 सार्वजनिक संस्थानों को उत्कृष्ठ संस्थान (आईओई) का दर्जा प्रदान किया। इस आशय का निर्णय विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा पिछले महीने की गई सिफारिशों के आधार पर लिया गया ।