TBSE Tripura Board Results 2018: कल इतने बजे आने वाला है त्रिपुरा 10वीं बोर्ड का रिजल्ट, ऐसे करें चेक
By पल्लवी कुमारी | Updated: June 11, 2018 18:14 IST2018-06-11T18:14:24+5:302018-06-11T18:14:24+5:30
त्रिपुरा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड (TBSE) ने कक्षा 10वीं (Tripura Madhyamik Pariksha class 10th) की परीक्षाएं 6 मार्च से 10 अप्रैल तक आयोजित कराई गई थी।

TBSE Tripura Board class 10th Result 2018 | Tripura Madhyamik Pariksha class 10th Result 2018
नई दिल्ली, 11 जून: त्रिपुरा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड (Tripura Board of Secondary Education) के कक्षा 10वीं (Tripura Madhyamik Pariksha class 10th) के नतीजे कल आने वाले हैं। अधिकारिक घोषणा के मुताबिक त्रिपुरा 10वीं बोर्ड का रिजल्ट (Tripura board class 10th Result 2018) 12 जून सुबह 9.30 पर आने वाला है। रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्र हैं वह त्रिपुरा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड (TBSE) के अधिकारिक वेबसाइट tbse.in पर जाकर देख सकते हैं।
बता दें कि साल त्रिपुरा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड (TBSE) ने कक्षा 10वीं (Tripura Madhyamik Pariksha class 10th) की परीक्षाएं 6 मार्च से 10 अप्रैल तक आयोजित कराई गई थी। इससे पहले त्रिपुरा बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (TBSE) ने 12वीं क्लास के आर्ट्स और कॉमर्स का रिजल्ट ((TBSE 12th / HS Result 2018) ) जारी किया था।
ऐसे करें चेक (TBSE Tripura Board Results 2018)
- इसके लिए आपको सबसे पहले त्रिपुरा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट tbse.in लॉगइन करना होगा।
- इसके बाद होम पेज पर जाकर आपको Tripura Madhyamik Pariksha class 10th जो की रिजल्ट वाला सेक्शन है, उसको किल्क करें ।
- इसके बाद आप से वहां यहां आपसे आपका क्रमांक नंबर और पंजीकरण संख्या मांगा जाएगा।
- क्रमांक नंबर और पंजीकरण संख्या भरने के बाद रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर होगा।
- आप चाहे तो उसके प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं।
त्रिपुरा बोर्ड (Tripura Board) के बारे में जानिए
भारत के त्रिपुरा राज्य में त्रिपुरा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड एक स्कूल शैक्षिक बोर्ड है। त्रिपुरा बोर्ड ऑफ माध्यमिक शिक्षा की 1973 में त्रिपुरा अधिनियम के तहत स्थापना की गई थी। यह त्रिपुरा सरकार की एक राज्य एजेंसी है और राज्य में माध्यमिक शिक्षा के प्रचार और विकास के लिए जिम्मेदार है। बोर्ड ने 2009 में माध्यमिक मदरसा शिक्षा की शुरुआत की।
लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें