स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) कॉन्सटेबल जीडी परीक्षा के रिजल्ट की डेट आ गयी हैं। एसएससी (SSC)जीडी का रिजल्ट 31 मई, 2019 को जारी किया जा सकता हैं। इस बात की जानकारी SSC की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर दी गई हैं। मगर जरुरी नहीं की रिजल्ट उसी दिन जारी होगा, रिजल्ट की डेट बदली भी जा सकती हैं। एसएससी (SSC) कांस्टेबल जीडी में किन विभागों में मिलेगी नौकरियां (SSC GD Constable 2018 result)एसएससी जीडी के अनुसार BSF,CRPF,SSB,ITBP,AR,NIA,और SSF विभागों में चुने गये उम्मीदवारों को नियुक्त्त किया जायेगा। स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) कांस्टेबल की जीडी परीक्षा 11 फरवरी, 2019 से 11 मार्च, 2019 के बीच हुई थी। 2018 में जुलाई के महीने में नोटिफिकेशन जारी किया गया था कि कॉन्स्टेबल जीडी में 54,953 भर्तियां की जायेगीं। आपको बता दें इस परीक्षा के लिये 30,41284 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। इस प्रकार रिजल्ट चेक करें (SSC Constable GD Result)1.सबसे पहले उम्मीदवार रिजल्ट देखने के लिये एसएससी की रीजनल वेबसाइट खोले।2.रीजनल वेबसाइट खोलने के बाद रिजल्ट वाले लिंक पर क्लिक करें।3.पूरी जानकारी भरें और सबमिट करें4.सबमिट करने के बाद उम्मीदवार का रिजल्ट खुल जायेगा और अपने रिजल्ट का प्रिंटआउट लेना ना भूलें।
SSC GD Constable 2018 Result: एसएससी (SSC) कांस्टेबल जीडी 2018 का रिजल्ट इस डेट को होगा जारी, जानिये रिजल्ट से संबधित जानकारी
By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: March 14, 2019 15:54 IST