लाइव न्यूज़ :

सलमान रुश्दी का उपन्यास ‘क्विक्जोट’ दुनिया भर की छह किताबों में से एक है, जिन्हें बुकर पुरस्कार, 2019 के लिए शार्टलिस्ट किया गया

By भाषा | Updated: September 3, 2019 18:24 IST

72 वर्षीय रुश्दी को पहले भी बुकर पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। उन्हें 1981 में ‘‘मिडनाइट्स चिल्ड्रेन’’ के लिए सम्मानित किया गया था। इस साल रुश्दी के अलावा जिन लेखकों की कृतियों को शार्टलिस्ट किया गया है उनमें मारग्रेट एटवुड, लुसी एलमैन, बर्नार्डाइन एवेरिस्टो, चिगोजी ओबिओमा और एलिफ शफक शामिल हैं।

Open in App
ठळक मुद्देशॉर्टलिस्ट किए गए लेखकों में से हर एक को 2,500 पाउंड और उनकी पुस्तक का एक विशेष संस्करण दिया जाएगा।2019 के बुकर पुरस्कार विजेता की घोषणा 14 अक्टूबर को लंदन के गिल्डहॉल में एक समारोह में की जाएगी।

मुंबई में पैदा हुए प्रसिद्ध लेखक सलमान रुश्दी का नया उपन्यास ‘‘क्विक्जोट’’ दुनिया भर की छह किताबों में से एक है जिन्हें बुकर पुरस्कार, 2019 के लिए शार्टलिस्ट किया गया है।

रुश्दी ने अपनी किताब शार्टलिस्ट किए जाने पर खुशी जतायी है। यह पांचवां मौका है जब उन्हें इस पुरस्कार के लिए शार्टलिस्ट किया गया है। रुश्दी ने कहा कि ‘दि मूर्स लास्ट साई’ को शार्टलिस्ट हुए 19 साल हो गए हैं। इसलिए उन्हें बहुत खुशी हो रही है। उन्होंने कहा कि ऐसे चर्चित और दिग्गज लेखकों के साथ शार्टलिस्ट होने से भी वह काफी खुश हैं।

72 वर्षीय रुश्दी को पहले भी बुकर पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। उन्हें 1981 में ‘‘मिडनाइट्स चिल्ड्रेन’’ के लिए सम्मानित किया गया था। इस साल रुश्दी के अलावा जिन लेखकों की कृतियों को शार्टलिस्ट किया गया है उनमें मारग्रेट एटवुड, लुसी एलमैन, बर्नार्डाइन एवेरिस्टो, चिगोजी ओबिओमा और एलिफ शफक शामिल हैं।

इस साल बुकर पुरस्कार का फैसला करने वाले पैनल के प्रमुख एवं हे फेस्टिवल के संस्थापक और निदेशक पीटर फ्लोरेंस ने कहा कि सभी महान साहित्य की तरह ये पुस्तकें भी जीवन और मानवता के साथ करीब से जुड़ी हुयी हैं। ब्रिटेन या आयरलैंड में अक्टूबर 2018 से सितंबर 2019 के बीच प्रकाशित पुस्तकों में से 151 किताबें सम्मान के लिए लाई गयी थीं।

कनाडाई लेखक एटवुड की किताब ‘दि टेस्टामेंट’ के अलावा लुसी एनमैन की किताब ‘डक्स, न्यूवरीपोर्ट’, एवेरिस्टो की किताब ‘गर्ल, वुमन, अदर’, ओबिबोमा की ‘एन आर्केस्ट्रा ऑफ माइनरिटीज’ और शफक की ‘10 मिनट्स 38 सेकंड्स इन दि स्ट्रेंज वर्ल्ड’ को भी बुकर पुरस्कार के लिए शार्टलिस्ट किया गया है।

शॉर्टलिस्ट किए गए लेखकों में से हर एक को 2,500 पाउंड और उनकी पुस्तक का एक विशेष संस्करण दिया जाएगा। 2019 के बुकर पुरस्कार विजेता की घोषणा 14 अक्टूबर को लंदन के गिल्डहॉल में एक समारोह में की जाएगी। विजेता को 50,000 पाउंड का पुरस्कार दिया जाएगा। 

टॅग्स :ब्रिटेनइंडिया
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

पाठशाला अधिक खबरें

पाठशालास्प्रिंगर नेचर ने ICSSR, दिल्ली में 'इंडिया रिसर्च टूर' के तीसरे संस्करण को दिखाई हरी झंडी

पाठशालापढ़ाई पर है पूरा ज़ोर, नहीं रहेगा बच्चा कमजोर

पाठशालासत्यार्थी समर स्कूल: 11 देशों के प्रतिभागियों ने किया दिल्ली और राजस्थान आश्रम का दौरा

पाठशालाJEE Advanced: मन में है विश्वास हम होंगे कामयाब?, लगन और जुनून तो मंज़िल मुश्किल नहीं

पाठशालारूस-यूक्रेन के डर के बीच किर्गिस्तान में मेडिकल पढ़ाई को मिल रहा नया ठिकाना