सलमान रुश्दी का उपन्यास ‘क्विक्जोट’ दुनिया भर की छह किताबों में से एक है, जिन्हें बुकर पुरस्कार, 2019 के लिए शार्टलिस्ट किया गया

By भाषा | Published: September 3, 2019 06:24 PM2019-09-03T18:24:05+5:302019-09-03T18:24:05+5:30

72 वर्षीय रुश्दी को पहले भी बुकर पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। उन्हें 1981 में ‘‘मिडनाइट्स चिल्ड्रेन’’ के लिए सम्मानित किया गया था। इस साल रुश्दी के अलावा जिन लेखकों की कृतियों को शार्टलिस्ट किया गया है उनमें मारग्रेट एटवुड, लुसी एलमैन, बर्नार्डाइन एवेरिस्टो, चिगोजी ओबिओमा और एलिफ शफक शामिल हैं।

Salman Rushdie's novel 'Quikjot' is one of the six books around the world, shortlisted for the Booker Prize, 2019 | सलमान रुश्दी का उपन्यास ‘क्विक्जोट’ दुनिया भर की छह किताबों में से एक है, जिन्हें बुकर पुरस्कार, 2019 के लिए शार्टलिस्ट किया गया

यह पांचवां मौका है जब उन्हें इस पुरस्कार के लिए शार्टलिस्ट किया गया है।

Highlightsशॉर्टलिस्ट किए गए लेखकों में से हर एक को 2,500 पाउंड और उनकी पुस्तक का एक विशेष संस्करण दिया जाएगा।2019 के बुकर पुरस्कार विजेता की घोषणा 14 अक्टूबर को लंदन के गिल्डहॉल में एक समारोह में की जाएगी।

मुंबई में पैदा हुए प्रसिद्ध लेखक सलमान रुश्दी का नया उपन्यास ‘‘क्विक्जोट’’ दुनिया भर की छह किताबों में से एक है जिन्हें बुकर पुरस्कार, 2019 के लिए शार्टलिस्ट किया गया है।

रुश्दी ने अपनी किताब शार्टलिस्ट किए जाने पर खुशी जतायी है। यह पांचवां मौका है जब उन्हें इस पुरस्कार के लिए शार्टलिस्ट किया गया है। रुश्दी ने कहा कि ‘दि मूर्स लास्ट साई’ को शार्टलिस्ट हुए 19 साल हो गए हैं। इसलिए उन्हें बहुत खुशी हो रही है। उन्होंने कहा कि ऐसे चर्चित और दिग्गज लेखकों के साथ शार्टलिस्ट होने से भी वह काफी खुश हैं।

72 वर्षीय रुश्दी को पहले भी बुकर पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। उन्हें 1981 में ‘‘मिडनाइट्स चिल्ड्रेन’’ के लिए सम्मानित किया गया था। इस साल रुश्दी के अलावा जिन लेखकों की कृतियों को शार्टलिस्ट किया गया है उनमें मारग्रेट एटवुड, लुसी एलमैन, बर्नार्डाइन एवेरिस्टो, चिगोजी ओबिओमा और एलिफ शफक शामिल हैं।

इस साल बुकर पुरस्कार का फैसला करने वाले पैनल के प्रमुख एवं हे फेस्टिवल के संस्थापक और निदेशक पीटर फ्लोरेंस ने कहा कि सभी महान साहित्य की तरह ये पुस्तकें भी जीवन और मानवता के साथ करीब से जुड़ी हुयी हैं। ब्रिटेन या आयरलैंड में अक्टूबर 2018 से सितंबर 2019 के बीच प्रकाशित पुस्तकों में से 151 किताबें सम्मान के लिए लाई गयी थीं।

कनाडाई लेखक एटवुड की किताब ‘दि टेस्टामेंट’ के अलावा लुसी एनमैन की किताब ‘डक्स, न्यूवरीपोर्ट’, एवेरिस्टो की किताब ‘गर्ल, वुमन, अदर’, ओबिबोमा की ‘एन आर्केस्ट्रा ऑफ माइनरिटीज’ और शफक की ‘10 मिनट्स 38 सेकंड्स इन दि स्ट्रेंज वर्ल्ड’ को भी बुकर पुरस्कार के लिए शार्टलिस्ट किया गया है।

शॉर्टलिस्ट किए गए लेखकों में से हर एक को 2,500 पाउंड और उनकी पुस्तक का एक विशेष संस्करण दिया जाएगा। 2019 के बुकर पुरस्कार विजेता की घोषणा 14 अक्टूबर को लंदन के गिल्डहॉल में एक समारोह में की जाएगी। विजेता को 50,000 पाउंड का पुरस्कार दिया जाएगा। 

Web Title: Salman Rushdie's novel 'Quikjot' is one of the six books around the world, shortlisted for the Booker Prize, 2019

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे