RBSE 8th Result 2019: 11 लाख से अधिक छात्रों का इंतजार खत्म, परिणाम घोषित

By रामदीप मिश्रा | Published: June 7, 2019 12:33 PM2019-06-07T12:33:51+5:302019-06-07T16:25:44+5:30

RBSE 8th Result declared 2019: राजस्थान अजमेर बोर्ड ने कक्षा 8वीं का रिजल्ट (RBSE 8th Result 2019) छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajresults.nic.in या rajeduboard.rajasthan.gov.in पर लॉगइन कर अपना परिणाम आसानी से देख सकते हैं।

rbse 8th ajmer board result to be declared soon rajasthan board 8th result 10 interesting things to know | RBSE 8th Result 2019: 11 लाख से अधिक छात्रों का इंतजार खत्म, परिणाम घोषित

File Photo

राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE) ने आज 8वीं कक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। राजस्थान बोर्ड के अधिकारियों ने शुक्रवार (6 जून) को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर परिणाम जारी किया। राजस्थान बोर्ड 8वीं कक्षा (RBSE 8th class) का रिजल्ट छात्र आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in  पर जाकर देख सकते हैं। इससे पहले बोर्ड ने 10वीं और 12वीं का परिणाम घोषित कर चुका है।    

बता दें कि इससे पहले प्रदेश के राज्य शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने आधिकारिक घोषणा कर दी थी। ऐसे में राजस्थान 8वीं बोर्ड की परीक्षा देने वाले छात्र सात महत्वपूर्ण बिंदुओं पर ध्यान दें ताकि रिजल्ट देखने में कोई समस्या न हो। 

1- राजस्थान 8वीं बोर्ड का रिजल्ट शुक्रवार शाम चार बजे परिणाम जारी हुआ। इसे अजमेर बोर्ड के अधिकारी जारी करेंगे। 

2- रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajresults.nic.in या   rajeduboard.rajasthan.gov.in पर लॉगइन कर अपना परिणाम आसानीं से देख सकते हैं।

3- इस बार RBSE बोर्ड की 8वीं की परीक्षा में करीब 11 लाख से अधिक छात्र बैठे थे। 

4- परीक्षा 14 मार्च से 29 मार्च 2019 के बीच में आयोजित करवाई गई थी। 

5- पिछले साल बोर्ड ने 6 जून को 8वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी किया था। 

6- RBSE 8th Result SMS के जरिए चेक कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले RESULT टाइप कर स्पेस दें। फिर RAJ8 टाइप करें और स्पेस देकर ROLL NUMBER डालें। अब 56263 पर सेंड कर दें। 

7- राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE)की स्थापना 1957 में हुई थी। जिसके अंतर्गत 6,000 एफिलेटिड स्कूल और 15 लाख से भी ज्यादा स्टूडेंटस आते हैं।

English summary :
Rajasthan Board of Secondary Education (RBSE) is going to release results of Class 8th today. State Education Minister Govind Singh Dongasara has made an official announcement. In such a situation, students who gave the 8th board examination in Rajasthan should focus on seven important points so that there is no problem in check the rbse 8th result.


Web Title: rbse 8th ajmer board result to be declared soon rajasthan board 8th result 10 interesting things to know

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे