रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स और रेलवे प्रोटेक्शन स्पेशल फोर्स ने A,B,C,D,Eऔर F सभी ग्रुप की परीक्षा के अंक जारी कर दिये हैं। सभी उम्मीदवारों को सूचित किया जाता हैं कि वह आरपीएफ (RPF) की आधिकारिक वेबसाइट si.rpfonlinereg.org पर जाकर पूरी जानकारी ले सकते हैं।
कैंडिडेट्स इस प्रकार चेक करें अपने अंक (Steps to check Cut off)
1.आरपीएफ की आधिकारिक साइट rpfonlinereg.co.in पर जाएं।
2.पेज पर उपलब्ध SI लिंक पर क्लिक करें।
3.एक नया पेज खुलने के बाद, स्क्रीन के दाईं ओर SI के लिए कट ऑफ अंक आपको दिखाई देगें।
4.इस पर क्लिक करें और आपको कट ऑफ पेज पर भेज दिया जाएगा।
5.इसके बाद प्रत्येक ग्रुप के कट ऑफ अंक देखें।
कितनी होगीं भर्तियां (Total Vacancies)
पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिये कट ऑफ अंक सभी ग्रुप के लिये अलग-अलग दिये गये हैं। आरपीएफ की परीक्षा 19 दिसंबर, 2018 से लेकर 19 जनवरी, 2019 तक देशभर के विभिन्न राज्यों में आयोजित की गई थी।
आरपीएफ सब इंसपेक्टर (SI) में 1102 भर्तियां की जायेगीं, जिसमें पुरुष उम्मीदवारों के लिये 819 और महिला उम्मीदवार के लिये 301 वैकेंसी दी गई है। उम्मीदवार ज्यादा जानकारी के लिये आरपीएफ की आधिकारिक वेबसाइट si.rpfonlinereg.org पर जाकर जानकारी ले सकते सकते हैं।