पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी ने जारी किया CET का रिजल्ट, यहां करें चेक

By रामदीप मिश्रा | Published: September 20, 2020 01:53 PM2020-09-20T13:53:34+5:302020-09-20T13:53:34+5:30

PAU CET 2020 का परिणाम सामान्य श्रेणी सहित उम्मीदवारों की 9 विभिन्न श्रेणियों के लिए पीडीएफ के रूप में जारी किया गया है। बता दें, इस रिजल्ट में उम्मीदवारों को पहली मेरिट लिस्ट के लिए सेलेक्टेड स्टूडेंट्स का रोल नंबर और उनके द्वारा सिक्योर की गई रैंक पता चलेगी। 

Punjab Agricultural University released CET result, check here | पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी ने जारी किया CET का रिजल्ट, यहां करें चेक

फाइल फोटो।

Highlightsपीएयूसीईटी ने परिणाम कर दिए हैं। जिन परीक्षार्थी ने सामान्य प्रवेश परीक्षा दी थी, वे आधिकारिक पोर्टल पर जाकर PAU CET के परिणाम देख सकते हैं। 

Punjab Agricultural University CET 2020: पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (PAU CET) के रिजल्ट का छात्र लंबे समय से इंतजार कर रहे थे, जोकि अब खत्म हो गया है। दरअसल, पीएयूसीईटी ने परिणाम कर दिए हैं। जिन परीक्षार्थी ने सामान्य प्रवेश परीक्षा दी थी, वे आधिकारिक पोर्टल पर जाकर PAU CET के परिणाम देख सकते हैं। 

PAU CET 2020 का परिणाम सामान्य श्रेणी सहित उम्मीदवारों की 9 विभिन्न श्रेणियों के लिए पीडीएफ के रूप में जारी किया गया है। बता दें, इस रिजल्ट में उम्मीदवारों को पहली मेरिट लिस्ट के लिए सेलेक्टेड स्टूडेंट्स का रोल नंबर और उनके द्वारा सिक्योर की गई रैंक पता चलेगी। 

इसके अलावा रिजल्ट शीट में करेक्शन किया जा सकता है। अगर दो या दो से अधिक उम्मीदवारों की एक जैसी रैंक आती है तो विश्वविद्यालय नियमों के आधार पर फैसला लेगा

PAU CET Results 2020: इस तरह देखें रिजल्ट

स्टेप 1- छात्र सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइटpau.edu पर क्लिक करें।

स्टेप 2-  इसके बाद होमपेज पर दिखाई दे रहे लिंक पर क्लिक करें। 

स्टेप 3- फिर मांगी गई जरूरी जानकारी भरें।

स्टेप 4- छात्र अपना रिजल्ट डाउनलोड करके रख लें, ताकि भविष्य में काम आए।

Web Title: Punjab Agricultural University released CET result, check here

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे