लाइव न्यूज़ :

साइंस के 5 छात्रों ने दुनिया को दिखाया भारत का दम, फिजिक्स ओलंपियाड में भारत को पांच गोल्ड मेडल

By खबरीलाल जनार्दन | Updated: July 30, 2018 14:18 IST

इंटरनेशनल फिजिक्स ओलंपियाड में दुनिया भर के करीब 400 बच्चों ने भाग लिया था।

Open in App

लिस्बन, 30 जुलाईः भारत के सभी पांच प्रतिनिधियों ने इंटरनेशनल फिजिक्स ओलंपियाड 2018 (आईपीएचओ) में गोल्ड मेडल जीतकर भारत की शान बढ़ाई। पिछले सप्ताह पुर्तगाल के लिस्बन में आयोजित इस प्रतियोगिता में भारत की ओर प्रतिनिधित्व करने गए सभी छात्रों ने गोल्ड जीतकर देश का नाम ऊंचा किया। इस श्रृंखला के 21 सालों के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब भारत ने यह कर दिखाया। भारत के अलावा चीन एकमात्र ऐसा देश है, जो इस 86 देशों की ओर की भागीदारी वाली प्रतियोगिता में सबसे ज्यादा गोल्‍ड मेडल जीतता है।

इस बार भारत की ओर से मुंबई भास्कर गुप्ता, राजस्‍थान के कोटा के लय जैन, राजकोट के निशांत अभंगी, जयपुर के पवन गोयल और कोलकाता के सिद्धार्थ तिवारी 49वें आईपीएचओ में भारत को पांच गोल्ड दिलाया। इस प्रतियोगिता में भाग लेने आए विश्वभर के करीब 396 छात्रों ने कुल द्विस्तरीय बाधा को पार करते हुए 42 गोल्ड मेडल जीतने में कामयाब रहे।

अंतराष्ट्रीय स्तर पर भारत की ओर से टीम का नेतृत्व कर रहे होमी भाभा सेंटर फॉर साइंस एजुकेशन के वैज्ञानिक अधिकारी प्रवीन पाठक ने बताया कि इस बार टीम का प्रदर्शन अभूतपूर्व रहा। उन्होंने कहा, हम इस प्रतियोगितास में साल 1998 से हर साल भाग ले रहे हैं। लेकिन यह पहला साल है जब हमें सारे गोल्ड मैडल मिले। इससे पहले हम 2016 में चार गोल्ड और एक सिल्वर मैडल जीत चुके हैं।

इसमें खास बात यह है कि लय जैन और पवन गोयल इस साल जेईई (एडवांस) के टॉप 100 रैंक में से हैं। गुप्ता और तिवारी को भी बेहतर रैंक मिली थी। इनमें से तीन छात्रों ने आईआईटी को चुना है। जबकि जैन में एमआईटी, अमेरिका का रुख किया है। वहां वे कंप्यूटर और विज्ञान व भौतिकी के संयुक्त पाठ्यक्रम में प्रवेश ले चुके हैं। अभंगी इसमें सबसे छोटे हैं। वे अभी 12वीं की पढ़ाई कर रहे हैं और जेईई (एडवांस) की तैयारी कर रहे हैं।

प्रतियोगिता के बारे में गोयल बताते हैं, इसमें प्रैक्टिकल पर आधारित सवाल बहुत ही कठिन थे। हालांकि थ्योरी से संबंधित सवाल आसान थे। हममे से तीन ने 30 में से 30 या 29 अंक हासिल किए थे। मुंबई के जुहू में रहने वाले और शतरंज को लेकर जुनूनी भास्कर गुप्ता को भी प्रायोगिक सवाल काफी कठिन लगे। इस प्रतियोगिता के‌ लिए इन पांचों का चलन होमी भाभा सेंटर ने किया था। टीम आज भारत वापसी कर सकती है।

खेल जगत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें। यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।

टॅग्स :जेईईएडीवी.एसी.इन
Open in App

संबंधित खबरें

पाठशालाJEE Advanced: मन में है विश्वास हम होंगे कामयाब?, लगन और जुनून तो मंज़िल मुश्किल नहीं

भारतJEE Advanced Result 2024: IIT मद्रास ने परिणाम किए जारी, दिल्ली जोन के वेद लाहोटी, बॉम्बे जोन की द्विजा पटेल शीर्ष पर

भारतJEE Main 2024 Result: परिणाम में 23 अभ्यर्थियों ने 100 अंक से किया टॉप, यहां देखें रिजल्ट

भारतJEE Main 2024: एनटीए ने जारी किए एडमिट कार्ड, यहां देखें कब और कहां होगी परीक्षा..

भारतJEE Advanced 2022 Result: जेईई एडवांस 2022 का रिजल्ट हुआ जारी, आर के शिशिर ने किया टॉप

पाठशाला अधिक खबरें

पाठशालास्प्रिंगर नेचर ने ICSSR, दिल्ली में 'इंडिया रिसर्च टूर' के तीसरे संस्करण को दिखाई हरी झंडी

पाठशालापढ़ाई पर है पूरा ज़ोर, नहीं रहेगा बच्चा कमजोर

पाठशालासत्यार्थी समर स्कूल: 11 देशों के प्रतिभागियों ने किया दिल्ली और राजस्थान आश्रम का दौरा

पाठशालारूस-यूक्रेन के डर के बीच किर्गिस्तान में मेडिकल पढ़ाई को मिल रहा नया ठिकाना

पाठशालाVIBGYOR Group of School: जानिए कैसे एक अंतरराष्ट्रीय बोर्ड बहुविषयक शिक्षा के माध्यम से कर रहा है समग्र शिक्षा प्रदान