JEE Main 2024: एनटीए ने जारी किए एडमिट कार्ड, यहां देखें कब और कहां होगी परीक्षा..

By आकाश चौरसिया | Published: January 18, 2024 11:47 AM2024-01-18T11:47:22+5:302024-01-18T11:59:57+5:30

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेन्स 2024 के पहले पेपर की परीक्षा से जुड़ी जानकारी रिलीज कर दी है। बी.ई/बी.टेक के लिए परीक्षा शहर की सूचना उम्मीदवार जेईई की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in को क्लिक करके देख सकते हैं। 

JEE Main 2024 NTA release admit card for candidates who apply in exam | JEE Main 2024: एनटीए ने जारी किए एडमिट कार्ड, यहां देखें कब और कहां होगी परीक्षा..

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

Highlightsनेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेन्स 2024 के पहले पेपर की परीक्षा से जुड़ी जानकारी रिलीज की अभी बीआर्क, बीप्लानिंग पेपर के लिए जेईई मेन्स परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी किए गए हैंबी.ई और बी.टेक के उम्मीदवारों को करना होगा थोड़ा इंतजार

JEE Main 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेन्स 2024 के पहले पेपर की परीक्षा से जुड़ी जानकारी रिलीज कर दी है। बी.ई/बी.टेक के लिए परीक्षा तिथि और परीक्षा से संबंधित शहर से जुड़ी सूचना उम्मीदवार जेईई की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in को क्लिक करके देख सकते हैं। लेकिन, अभी बीआर्क, बीप्लानिंग पेपर के लिए जेईई मेन्स परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी किए गए हैं।  

बी.टेक या बी.ई के प्रथम चरण की परीक्षा की तारीख 27, 29, 30 जनवरी दी हुई है और फरवरी 1, 2024 निर्धारित है। जेईई की मानें तो यह परीक्षा दो शिफ्ट में होगी, इसमें पहली पाली 9 से दोपहर 12 बजे तक रहेगी और दूसरी पाली में परीक्षा 3 से 6 दोपहर तक रहेगा।

उम्मीदवारों की सुविधा के लिए परीक्षा शहर की सूचना आवंटित की जाएगी, जहां परीक्षा केंद्र स्थित होगा। एनटीए जेईई पेपर के प्रथम चरण की परीक्षा को देखने के लिए ये नियम फॉलो करें।

एडमिट कार्ड की बात करें तो वो परीक्षा से तीन दिन पहले ही जारी कर दिया जाएगा। इसके साथ ही आप अपने  jeemain.nta.ac.in और nta.ac.in वेबसाइट पर देख सकते हैं। अभी एनटीए ने केवल बीआर्क, बीप्लानिंग पेपर के लिए जेईई मेन्स परीक्षा के लिए शहर के एडमिट कार्ड जारी किए हैं। बीटेक/बीई पेपर के लिए परीक्षा एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किया जाएगा।

कोई दिक्कत हुई तो उसे इस नंबर पर कर सकेंगे संपर्क
यदि किसी उम्मीदवार को जेईई (मुख्य परीक्षा) – 2024 सत्र 1 के लिए परीक्षा शहर सूचना पर्ची को डाउनलोड करने/जांचने में कठिनाई होती है, तो वह 011-40759000 पर संपर्क कर सकता है या jeemain@nta.ac.in पर ई-मेल कर सकता है।

Web Title: JEE Main 2024 NTA release admit card for candidates who apply in exam

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे