NTA NEET 2019: एग्जाम हॉल में एंट्री से पहले जान लें ये 5 जरूरी बातें, 5 मई को होने हैं एग्जाम 

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 3, 2019 07:48 PM2019-05-03T19:48:44+5:302019-05-03T19:48:44+5:30

इस रविवार यानि 5 मई 2019 को NEET 2019 की परीक्षा आयोजित करेगी। परीक्षा ऑनलाइन ना हो कर ऑफलाइन होगी जो कि दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी।

ntaneet.nic.in nta neet ug admit card 2019, nata NEET Admit Card 2019, neet dress code for female 2019 | NTA NEET 2019: एग्जाम हॉल में एंट्री से पहले जान लें ये 5 जरूरी बातें, 5 मई को होने हैं एग्जाम 

NTA NEET 2019: एग्जाम हॉल में एंट्री से पहले जान लें ये 5 जरूरी बातें, 5 मई को होने हैं एग्जाम 

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी 5 मई को NTA  नीट 2019 की परीक्षा आयोजित करने वाला है। पूरे देश में आयोजित होने वाली इस परीक्षा को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी कंडक्ट करती है। देश भर के मेडिकल और डेंटल कॉलेज में दाखिला लेने के लिए इस परीक्षा को देना अनिवार्य होता है। NEET की परीक्षा ऑफलाइन होती है और इसमें 180 MCQ प्रश्न होते हैं। 

इस रविवार यानि 5 मई 2019 को NEET 2019 की परीक्षा आयोजित करेगी। परीक्षा ऑनलाइन ना हो कर ऑफलाइन होगी जो कि दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी। उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं।

एग्जाम हाल में जाने से पहले छात्र इन बातों का जरूर रखें ध्यान

- कैंडिडेट को एडमिट कार्ड की एक हार्ड कॉपी ले जानी होगी। 
- उम्मीदवार को NEET एडमिट कार्ड के बिना प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।
- एडमिट कार्ड के साथ एग्जाम सेंटर पर कैंडिडेट 1 पासपोर्ट फोटो ले लें। वहीं फोटो जो आवेदन पत्र पर चिपकाई होगी। 
- एडमिट कार्ड के साथ एक फोटो ID कार्ड ले जाएं। 
- इसके अलावा समय पर पहुंचे। परीक्षा से 2 घंटे पहले परीक्षा हॉल खुल जाएगा। इसके अलावा, छात्रों को दोपहर 1:30 बजे के बाद प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। 

English summary :
The National Testing Agency is scheduled NTA NEET 2019 exam on May 5. The National Testing Agency conducts the examination held in the whole country. It is mandatory to give this examination to get admission in medical and dental colleges across the country. NEET's exam is offline and has 180 MCQ questions.


Web Title: ntaneet.nic.in nta neet ug admit card 2019, nata NEET Admit Card 2019, neet dress code for female 2019

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :NEETनीट