NTA NEET UG 2020: छात्रों के लिए खुशखबरी, आवेदन की तारीख बढ़ी, जानें कब होगी परीक्षा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 2, 2020 08:21 AM2020-01-02T08:21:54+5:302020-01-02T08:21:54+5:30

NTA NEET UG 2020: नीट (यूजी) परीक्षा-2020 अंग्रेजी और हिंदी सहित 11 भाषाओं में आयोजित की जाएगी।

NTA NEET UG 2020 registration last date extended, apply upto January 6 | NTA NEET UG 2020: छात्रों के लिए खुशखबरी, आवेदन की तारीख बढ़ी, जानें कब होगी परीक्षा

एनटीए यूजी नीट 2020 (फाइल फोटो)

Highlightsएमबीबीएस-बीडीएस पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए होने वाली एकल प्रवेश परीक्षा 'नीट-2020' देशभर के विविध शहरों में 3 मई, 2020 को आयोजित होगी।एनटीए नीट यूजी का रिजल्ट 4 जून 2020 को जारी करेगा।

नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (UG NEET 2020) देने के इच्छुक छात्रों को बड़ी राहत मिली है। NTA NEET UG 2020 परीक्षा में फॉर्म भरने के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ा दी गई है। अब इच्छुक अभ्यर्थी 6 जनवरी रात 11.50  तक आवेदन कर सकते हैं। तारीख के बढ़ने से उन लोगों को राहत मिलेगी, जो आखिरी समय में वेबसाइट पर ज्यादा लोड होने के कारण फॉर्म नहीं भर पाए थे।

इसके बाद मानव संसाधन विकास मंत्रालय को बड़ी संख्या में अनुरोध आया था कि इसकी तिथि बढ़ाई जाए. बता दें कि पहले इस फॉर्म को भरने की अंतिम तारीख 31 दिसंबर 2019 थी। आखिरी समय में कई छात्र फॉर्म नहीं भर सके थे। अब उन्हें परीक्षा में बैठने का एक और मौका मिल सकेगा। यहां ये जानना जरूरी है कि ऑनलाइन फॉर्म में करेक्शन के लिए तारीख पुरानी ही रहेगी। सुधार के लिए ऑनलाइन विंडो 15 से 31 जनवरी, 2020 तक खुली रहेगी। उम्मीदवार यह ध्यान रखें कि तय तारीखों में ही फॉर्म में सुधार किया जाएगा, इसके बाद किसी भी उम्मीदवार को फॉर्म में करेक्शन का मौका नहीं मिलेगा।

एमबीबीएस-बीडीएस पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए होने वाली एकल प्रवेश परीक्षा 'नीट-2020' देशभर के विविध शहरों में 3 मई, 2020 को आयोजित होगी। परीक्षा दोपहर 2 बजे से लेकर शाम  5 बजे तक होगा। इसके लिए प्रवेश पत्र 27 मार्च 2020 को जारी किया जाएगा। एनटीए नीट यूजी का रिजल्ट 4 जून 2020 को जारी करेगा। नीट (यूजी) परीक्षा-2020 अंग्रेजी और हिंदी सहित 11 भाषाओं में आयोजित की जाएगी।

Web Title: NTA NEET UG 2020 registration last date extended, apply upto January 6

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे