UP के प्रयागराज में योगी सरकार खोलेगी राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, जल्द मिलेगी सरकार की मंजूरी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 24, 2019 16:22 IST2019-11-24T16:22:56+5:302019-11-24T16:22:56+5:30

उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद (प्रयागराज) में प्रदेश की योगी सरकार नया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय खोलने जा रही है। इसके लिए सरकार ने प्रस्ताव तैयार कर लिया है।

new national-law-university-will-open-in-prayagraj | UP के प्रयागराज में योगी सरकार खोलेगी राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, जल्द मिलेगी सरकार की मंजूरी

योगी सरकार खोलेगी राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय

Highlightsयहां डिप्लोमा और डिग्री पाठ्यक्रम चलाए जाएंगेसुप्रीम कोर्ट के मख्य न्यायाधीश इस संस्थान के कुलाध्यक्ष होंगे

उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद (प्रयागराज) में प्रदेश की योगी सरकार नया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय खोलने जा रही है। इसके लिए सरकार ने प्रस्ताव तैयार कर लिया है, जिसे जल्द ही सरकार से मंजूरी मिल जाएगी। जानकारी के लिए आपको बता दें कि झलवा प्रयागराज में  25 एकड़ जमीन पर इस विश्वविद्यालय की स्थापना की जाएगी। सूत्रों के मुताबिक, इस यूनिवर्सिटी को नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया बंगलुरु की तर्ज पर बनाया जा रहा है। 

इस यूनिवर्सिटी की खास बातें कुछ इस तरह है-

- इसमें डिप्लोमा और डिग्री पाठ्यक्रम चलाए जाएंगे।
- इसके साथ ही न्यायिक व अन्य विधि सेवाएं, विधि निर्माण, विधि सुधार के क्षेत्र में छात्रों को शोध की सुविधा होगी।  
- पुरातन धर्मग्रंथ एवं भारत की पुरातन न्यायिक व्यवस्था पर शोध की व्यवस्था भी होगी। 
- सुप्रीम कोर्ट के मख्य न्यायाधीश इस संस्थान के कुलाध्यक्ष होंगे
- हाईकोर्ट इलाहाबाद के मुख्य न्यायाधीश विश्वविद्यालय के कुलाधिपति होंगे। 
-कुलाधिपति ही विश्वविद्यालय में कुलपति की नियुक्ति करेगा।
- विश्वविद्यालय में महापरिषद, कार्य परिषद, शैक्षिक परिषद और वित्तीय समिति का गठन होगा।
- महापरिषद को विश्वविद्यालय के बारे में फैसला लेने का सर्वोच्च अधिकार होगा। -विश्वविद्यालय में कुलपति, कुल सचिव, वित्त अधिकारी, परीक्षा नियंत्रक और ऐसे अधिकारी रखे जाएंगे जिसके लिए नियम में व्यवस्था होगी। 
-सामान्य परिषद में विधि मंत्री, उच्च शिक्षा मंत्री, महान्यायवादी, सचिव कानून एवं विधिक मामलों के विभाग के अधिकारी, सचिव उच्च शिक्षा, सचिव वित्त, सभापति

Web Title: new national-law-university-will-open-in-prayagraj

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे