NEET Result 2019 का रिजल्ट जारी, इस साल के ये हैं टॉप 10 टॉपर्स

By रामदीप मिश्रा | Published: June 5, 2019 03:20 PM2019-06-05T15:20:11+5:302019-06-05T15:20:11+5:30

NEET Result 2019: छात्र अपना रिजल्ट NEET की आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in पर लॉगइन कर अपना रिजल्ट आसानी से देख सकते हैं।

neet result 2019 result declared neet 2019 toppers list top 10 toppers name | NEET Result 2019 का रिजल्ट जारी, इस साल के ये हैं टॉप 10 टॉपर्स

Demo Pic

नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (NEET) की परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है। इस रिजल्ट में राजस्थान के नलिन खंडेलवाल ने ऑल इंडिया टॉप किया है, जबकि महिलाओं में तेलंगाना की माधुरी रेड्डी ने टॉप किया है। हालांकि इनकी ऑल इंडिया रैंक सातवीं हैं। छात्र अपना रिजल्ट NEET की आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in पर लॉगइन कर अपना रिजल्ट आसानी से देख सकते हैं। आइए आपको बताते हैं कि टॉप 10 के नाम और नबंर...

पहला स्थान पर राजस्थान के नलिन खंडेलवाल को 701 अंक, दूसरे पर दिल्ली के भाविक बंसल को 700 अंक, तीसरे पर उत्तर प्रदेश के अक्षत कौशिक को 700 अंक, चौथे स्थान पर हरियाणा के स्वास्तिक भाटिया को 696 अंक, पांचवें पर  उत्तर प्रदेश के अनंत जैन को 695 अंक, छठवें स्थान पर महाराष्ट्र के सार्थक राघवेंद्र को 695 अंक, सातवें स्थान पर तेलंगाना की माधुरी रेड्डी को 695, आठवें स्थान पर उत्तर प्रदेश के ध्रुव कुशवाहा को 695 अंक, नौवें पर दिल्ली की मिहिर राय को 695 अंक और मध्य प्रदेश के 10 राघव दुबे को 691 अंक प्राप्त हुए हैं। 

बता दें कि इस साल नेशनल टेस्टिंग एजेंसीने 5 मई को NEET 2019 की परीक्षा आयोजित करवाई थी। वहीं, ओडिशा में फोनी तूफान की वजह से परीक्षा को टाल दिया गया था। इसके बाद यहां 20 मई को नीट का आयोजन करवाया गया था। NEET एग्जाम 2019 अंग्रजी और हिंदी सहित 9 क्षेत्रीय भाषाओं में आयोजित कराई गई है। इसमें मराठा, बंगला, उड़िया, असामी, गुजराती और कन्नड़ प्रमुख भाषाएं शामिल हैं। 

इस साल 2019 NEET परीक्षा के लिए लगभग 15 लाख छात्रों ने अप्लाई किया था। यह परीक्षा उन सभी छात्रों के लिए अनिवार्य है जो मेडिकल क्षेत्र में अपना करियर भारत में या बाहर के देशों में बनाना चाहते हैं।

NEET results 2019: ऐसे करें परिणाम चेक

1- सबसे पहले NEET 2019 Result देखने के लिए ntaneet.nic.in पर लॉगइन करें।

2- इसके बाद यहां NEET 2019 Result लिंक पर क्लिक करें। 

3- नई विंडो में अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालें। 

4- सब्मिट पर क्लिक करें। स्क्रीन पर आपका रिजल्ट आ जाएगा। इसका प्रिंट आउट निकाल लें। 

उल्लेखनीय है कि देश भर में आयोजित होने वाली इस परीक्षा को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी कंडक्ट करती है। देश भर के मेडिकल और डेंटल कॉलेज में दाखिला लेने के लिए इस परीक्षा को देना अनिवार्य होता है। NEET की परीक्षा ऑफलाइन होती है और इसमें 180 MCQ प्रश्न होते हैं। 

English summary :
The result of National Eligibility Test (NEET) examination has been released. In this result, Rajasthan's Nalin Khandelwal has topped Top All India, while Madhubani Reddy of Telangana has topped the list.


Web Title: neet result 2019 result declared neet 2019 toppers list top 10 toppers name

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे