NEET Exam 2019: रिजल्ट से पहले एनटीए ने जारी की नीट की Final Answer Key, यहां देखें

By रामदीप मिश्रा | Updated: June 5, 2019 12:59 IST2019-06-05T12:59:52+5:302019-06-05T12:59:52+5:30

NEET Exam 2019: छात्र अपनी आंसर की NEET की आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in पर लॉगइन कर देख सकते हैं।

NEET Result 2019 final answer key released correct particulars in application form | NEET Exam 2019: रिजल्ट से पहले एनटीए ने जारी की नीट की Final Answer Key, यहां देखें

File Photo

नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (NEET) का आज परीक्षा परिणाम जारी होने जा रहा है। इससे पहले नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट परीक्षा की फाइनल आंसर-की (NEET 2019 Final Answer Key) जारी कर दी है। छात्र अपनी आंसर की NEET की आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in पर लॉगइन कर देख सकते हैं।

इस साल नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 5 मई को NEET 2019 की परीक्षा आयोजित करवाई थी। वहीं, ओडिशा में फोनी तूफान की वजह से परीक्षा को टाल दिया गया था। इसके बाद यहां 20 मई को नीट का आयोजन करवाया गया था। 

NEET एग्जाम 2019 अंग्रजी और हिंदी सहित 9 क्षेत्रीय भाषाओं में आयोजित कराई गई है। इसमें मराठा, बंगला, उड़िया, असामी, गुजराती और कन्नड़ प्रमुख भाषाएं शामिल हैं। इस साल 2019 NEET परीक्षा के लिए लगभग 15 लाख छात्रों ने अप्लाई किया था। यह परीक्षा उन सभी छात्रों के लिए अनिवार्य है जो मेडिकल क्षेत्र में अपना करियर भारत में या बाहर के देशों में बनाना चाहते हैं।

उल्लेखनीय है कि देश भर में आयोजित होने वाली इस परीक्षा को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी कंडक्ट करती है। देश भर के मेडिकल और डेंटल कॉलेज में दाखिला लेने के लिए इस परीक्षा को देना अनिवार्य होता है। NEET की परीक्षा ऑफलाइन होती है और इसमें 180 MCQ प्रश्न होते हैं।

NEET Final Answer Key 2019: ऐसे करें चेक 

1- सबसे पहले छात्र एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट www.ntaneet.nic.in पर लॉगइन करें।

2- उसके बाद NTA NEET Final Answer Key 2019 लिंक पर क्लिक करें।

3- इसके बाद आपको नीट फाइनल आंसर की दिखेगी।

4- आप चाहें तो आंसर की डाउनलोड भी कर सकते हैं।

English summary :
The National Eligibility Test (NEET) is going to release today's test results. Earlier, the National Testing Agency has released the Final Exam Key (NEET 2019 Final Answer Key). Students can login by looking at the NEET's official website at ntaneet.nic.in.


Web Title: NEET Result 2019 final answer key released correct particulars in application form

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे