MP Vyapam Patwari 2017: परीक्षा के परिणाम घोषित, ऐसे चेक करें रिजल्ट

By पल्लवी कुमारी | Published: March 27, 2018 03:09 PM2018-03-27T15:09:46+5:302018-03-27T15:13:29+5:30

2017 में  9 दिसंबर से 31 दिसंबर के बीच पटवारी के पदों के लिए परीक्षा हुई थी।

MP Vyapam Patwari results 2017: madhya pradesh bhopal mp professional examination board patwari exam 2017 results | MP Vyapam Patwari 2017: परीक्षा के परिणाम घोषित, ऐसे चेक करें रिजल्ट

MP Vyapam Patwari 2017: परीक्षा के परिणाम घोषित, ऐसे चेक करें रिजल्ट

नई दिल्ली, 27 मार्च;  मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MP PEB)पटवारी परीक्षा के नतीजे घोषित हो चुके हैं। आप इसके नतीजे व्यापम या एमपीपीईबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। ये रिजल्ट पीईबी की नई वेबसाइटpeb.mp.gov.in और  vyapam.nic.in पर मौजूद है।

ऐसे करें वेबसाइट पर जाकर चेक

- इसके लिए आप सबसे पहले मध्‍य प्रदेश PEB की ऑफिशियल वेबसाइट peb.mp.gov.in पर लॉग इन करें।

-यहां पर आपको भाषा सेलेक्ट का ऑप्शन मिलेगा।

- यहां आपको रिजल्ट पटवारी का का ऑप्शन दिखेगा। 

- जिसके बाद आपको 2017 के लिंक पर किल्क करना है। 

- अगेल पेज पर अपना एप्‍लीकेशन नम्‍बर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें।

- इसके बाद एंटर किल्क करें।

-इसके बाद आपको रिजल्ट आपके स्क्रिन के सामने दिखेगा। 

गौरतलब है कि 2017 में  9 दिसंबर से 31 दिसंबर के बीच पटवारी के पदों के लिए परीक्षा की हुई थी। यह परीक्षाए मध्यप्रदेश के भोपाल, इंदौर, जबलपुर, उज्जैन, नीमच, मंदसौर, सागर, सतना, खंडवा जैसे केंद्रों पर आयोजित की गई थी। 

Web Title: MP Vyapam Patwari results 2017: madhya pradesh bhopal mp professional examination board patwari exam 2017 results

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे