कोरोना महामारी के बीच टली Maharashtra ACC CET 2020 की परीक्षाएं, जल्द जारी होगा नया शेड्यूल

By धीरज पाल | Updated: April 21, 2020 13:48 IST2020-04-21T13:48:04+5:302020-04-21T13:48:04+5:30

कोरोना संकट के बीच MCA CET की परीक्षाएं भी स्थगित कर दी गई है जो कंप्यूटर एप्लीकेशन में पोस्ट-ग्रेजुएशन डिग्री कोर्स के प्रथम वर्ष के पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है। उम्मीदवारों

Maharashtra ACC CET 2020 examinations postponed amid Corona epidemic, new schedule to be released soon | कोरोना महामारी के बीच टली Maharashtra ACC CET 2020 की परीक्षाएं, जल्द जारी होगा नया शेड्यूल

कोरोना महामारी के बीच टली Maharashtra ACC CET 2020 की परीक्षाएं, जल्द जारी होगा नया शेड्यूल

Highlightsयह परीक्षाएं 10 और 11 मई 2020 को आयोजित होने वाली थी। कोरोना वायरस का महाराष्ट्र में सबसे अधिक प्रभाव है।

देशभर कोरोना महामारी से जूझ रहा है। इस बील ललित कला और एप्लाइड आर्ट्स कोर्स के लिए होने वाले महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (ACC) की परीक्षाएं टाल दी गई है। इसे लेकर आधिकारिक वेबसाइट पर एक नोटिस जारी किया जा चुका है। ऐसे में उम्मीदवारों को बड़ा झटका लगा है। यह परीक्षाएं 10 और 11 मई 2020 को आयोजित होने वाली थी। 

इसके अलावा MCA CET की परीक्षाएं भी स्थगित कर दी गई है जो कंप्यूटर एप्लीकेशन में पोस्ट-ग्रेजुएशन डिग्री कोर्स के प्रथम वर्ष के पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है। उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे आधिकारिक वेबसाइट यानी cetcell.mahacet.org पर जाएं ताकि अधिसूचना को देख सकें और पढ़ सकें।

बताते चलें कि कोरोना वायरस का महाराष्ट्र में सबसे अधिक प्रभाव है। इन परीक्षाओं के साथ राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा एमएचटी-सीईटी को भी स्थगित कर दिया गया है। यह एग्जाम यूजी कोर्स में एडमिश के लिए आयोजित की जाती है। यह परीक्षा 13 अप्रैल से 23 अप्रैल तक आयोजित होने वाली थी। फिलहाल कोरोना संकट को देखते हुए इन्हें स्थगित कर दिया है। एमएचटी-सीईटी इंजीनियरिंग, फार्मेसी, कृषि आदि में स्नातक कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित किया जाता है।

बता दें कि परीक्षा कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित की जाती है और कई पाली में आयोजित की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट की आधिकारिक वेबसाइट यानी cetcell.mahacet.org पर जाएं। 

Web Title: Maharashtra ACC CET 2020 examinations postponed amid Corona epidemic, new schedule to be released soon

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे