Board Exam Updates: शेष परीक्षाएं कारवाने के लिए इन पांच बोर्डों ने जारी की नई तारीखें, छात्र देखें पूरी लिस्ट
By रामदीप मिश्रा | Updated: May 27, 2020 14:09 IST2020-05-27T14:09:56+5:302020-05-27T14:09:56+5:30
Board Exam Updates: सीबीएसई की 10वीं और 12वीं (CBSE Board Exam 2020) की बची हुई बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन देश में 15,000 केंद्रों पर किया जाएगा। कोरोना वायरस लॉकडाउन के मद्देनजर टाली गई परीक्षाओं का आयोजन अब एक जुलाई से 15 जुलाई के बीच होगा।

कई राज्यों के बोर्डों ने नई परीक्षा तिथियां घोषित की हैं। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्लीः कोरोना वायरस के प्रकोप को खत्म करने के लिए देश को चौथी बार लॉकडाउन करना पड़ा। इसके बावजूद भी इस घातक वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। मार्च 2020 के आखिरी सप्ताह से लॉकडाउन लगाए जाने के बाद देश में बोर्ड परीक्षाएं स्थगित करनी पड़ी। हालांकि लॉकडाउन जारी रहने के बाद कुछ परीक्षाओं को रद्द करना पड़ा।
इन सब के अलावा केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) सहित कई राज्यों ने शेष बचे प्रश्नपत्रों की परक्षा करवाने के लिए नई तिथियों का ऐलान किया है। हम आज आपको बताते हैं कि किन-किन राज्यों के बोर्डों ने नई तिथियां जारी की हैं और उनकी परीक्षाएं कब ले आयोजित करवाई जाएंगी?
शेष बचे प्रश्नपत्रों की परीक्षा करवाने के लिए इन बोर्डों ने जारी की हैं नई तिथियां
1- आंध्र प्रदेश बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं 10 जुलाई से शुरू होकर 15 जुलाई तक चलेंगी।
2- CBSE बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं एक जुलाई से शुरू होकर 15 जुलाई तक चलेंगी।
3- CBSE बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं एक जुलाई से शुरू होकर 15 जुलाई तक चलेंगी।
4- केरल बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं 26 मई से शुरू होकर 28 मई तक चलेंगी।
5- केरल बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं 26 मई से शुरू होकर 30 मई तक चलेंगी।
6- तमिलनाडु बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं एक जून से शुरू होकर 12 जून तक चलेंगी।
7- तेलंगाना बोर्ड 12वीं की परीक्षा तीन जून को करवाई जाएगी।
आपको बता दें, बिहार बोर्ड ने रिजल्ट 12वीं और 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। बताया जा रहा है कि आने वाले सप्ताह में हरियाणा और उत्तर प्रदेश बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी करने जा रहा है। कोरोना वायरस की वजह से इस बार बोर्ड के रिजल्ट में देरी हुई है।
सीबीएसई की 10वीं और 12वीं (CBSE Board Exam 2020) की बची हुई बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन देश में 15,000 केंद्रों पर किया जाएगा। कोरोना वायरस लॉकडाउन के मद्देनजर टाली गई परीक्षाओं का आयोजन अब एक जुलाई से 15 जुलाई के बीच होगा। कक्षा 10वीं की परीक्षाएं चार दिन तक चलेंगी। पहला पेपर सामाजिक विज्ञान का होगा, जबकि अगले दिन छात्रों की विज्ञान विषय की परीक्षा होगी। 10 जुलाई को हिंदी के दोनों पाठ्यक्रमों और 15 जुलाई को अंग्रेजी के दोनों पाठ्यक्रमों की परीक्षा आयोजित की जाएगी। कोविड-19 से निपटने के लिए किए गए उपायों के तहत देशभर में 16 मार्च से विश्वविद्यालय और स्कूल बंद हैं।