JEE-NEET Exam 2020: दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने की केंद्र सरकार से JEE-NEET परीक्षाएं कैंसिल करने की मांग

By प्रिया कुमारी | Published: August 23, 2020 11:08 AM2020-08-23T11:08:03+5:302020-08-23T11:23:11+5:30

दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने केंद्र सरकार से JEE-NEET परीक्षाएं रद्द करने की मांग की है। उन्होंने ये भी कहा है मेरी केंद्र से विनती है कि पूरे देश में ये दोनो परीक्षाएं तुरंत रद्द करें और इस साल एडमिशन की वैकल्पिक व्यवस्था करे।

JEE-NEET Exam 2020 Education Minister Manish Sisodia demands Central Government to cancel JEE-NEET exam | JEE-NEET Exam 2020: दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने की केंद्र सरकार से JEE-NEET परीक्षाएं कैंसिल करने की मांग

शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने की केंद्र सरकार से JEE-NEET परीक्षाएं कैंसिल करने की मांग

Highlightsदिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने केंद्र सरकार से मांग की है कि JEE-NEET परीक्षाएं रद्द कर दें।उन्होंने ये भी कहा है JEE-NEET की परीक्षा के नाम पर लाखों छात्रों की ज़िंदगी से खेल रही है केंद्र सरकार।

दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने केंद्र सरकार से मांग की है कि JEE-NEET परीक्षाएं रद्द कर दें। मनीष सिसोदिया ने ट्विटर पर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि JEE-NEET की परीक्षा के नाम पर लाखों छात्रों की ज़िंदगी से खेल रही है केंद्र सरकार। मेरी केंद्र से विनती है कि पूरे देश में ये दोनो परीक्षाएं तुरंत रद्द करें और इस साल एडमिशन की वैकल्पिक व्यवस्था करे। अभूतपूर्व संकट के इस समय में अभूतपूर्व कदम से ही समाधान निकलेगा।

उन्होंने ये भी कहा है कि ये सोच कि केवल NEET-JEE परीक्षा ही एडमिशन का एकमात्र विकल्प है, बेहद संकुचित और अव्यवहारिक सोच है।  दुनिया भर में शिक्षण संस्थान एडमिशन के नए नए तरीक़े अपना रहे हैं, हम भारत में क्यों नहीं कर सकते? बच्चों की ज़िंदगी प्रवेश परीक्षा के नाम पर दांव पर लगाना कहाँ की समझदारी है?

मालूम हो NEET एग्जाम कराने वाली नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने इसे लेकर एक नोटिस जारी किया है। जिसे आप NEET के अधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर जाकर देख सकते हैं। NEET 2020 की परीक्षा की तारीख 13 सितंबर तय की गई है, दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक परीक्षा होगी।

एनटीए ने अपने नोटिस में कहा है क‍ि नीट 2020 के लिए जल्द ही अलग से एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। एडमिट कार्ड में अभ्यर्थियों के रोल नंबर, टेस्ट सेंटर नंबर व पता, प्रश्न पत्र का माध्यम (भाषा), रिपोर्टिंग व एंट्री टाइम, परीक्षा केंद्र का गेट बंद होने के समय की जानकारी रहेगी। एनटीए की ओर से परीक्षा केंद्रों की ल‍िस्ट जारी कर दी गई है।

Web Title: JEE-NEET Exam 2020 Education Minister Manish Sisodia demands Central Government to cancel JEE-NEET exam

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे