JEE Main 2018: CBSE इस तारीख को करेगा आंसर की जारी!

By रामदीप मिश्रा | Published: April 11, 2018 08:05 PM2018-04-11T20:05:16+5:302018-04-11T20:05:16+5:30

JEE Main 2018: इस बार 95-105 अंकों तक कट-ऑफ जा सकती है। दरअसल, इस साल भी परीक्षा का डिफिकल्टी लेवल पिछले दो साल की तरह ही रही है, जिसके चलते अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार भी कट-ऑफ में इजाफा हो सकता है।

JEE Main 2018: CBSE to release official answer keys by April 24 | JEE Main 2018: CBSE इस तारीख को करेगा आंसर की जारी!

JEE Main 2018 Answer Key

नई दिल्ली, 11 अप्रैलः केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा आयोजित कराई गई जेईई मेंस की परीक्षा के बाद अब उम्मीदवारों को आंसर की आने का इंतजार है। बताया जा रहा है कि जल्द ही आंसर की जारी कर दी जाएगी। साथ ही साथ उम्मीदवारों की कट-ऑफ को लेकर चिंताएं बढ़ रही हैं कि पिछले साल की तुलना में इस सार कैसा रहने वाला है?

इस तारीख को आ सकता है रिजल्ट

बताया जा रहा है कि जेईई मेंस परीक्षा की आंसर की 24 अप्रैल तक जारी कर दी जाएगी। वहीं, आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, जेईई (मेन) के पेपर-1 का रिजल्ट और रैंक 30 अप्रैल तक घोषित किया जाएगा। यह आप आधिकारिक वेबसाइट www.jeemain.nic.in पर लॉगइन कर देख सकते हैं।

इस साल कट ऑफ में इजाफा हो सकता है

खबरों की मानें तो इस बार 95-105 अंकों तक कट-ऑफ जा सकती है। दरअसल, इस साल भी परीक्षा का डिफिकल्टी लेवल पिछले दो साल की तरह ही रही है, जिसके चलते अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार भी कट-ऑफ में इजाफा हो सकता है। इस जेईई मेंस परीक्षा में फिजिक्स और गणित का सेक्शन कठिन बताया गया। हालांकि और पेपर आसान थे। आपको बता दें कि पिछले साल जेईई मेंस की कट-ऑफ 81 थी, जबकि ओबीसी, एससी, एसटी के लिए यह कट-ऑफ 49, 32, 27 थी। हालांकि इस बार कट-ऑफ में इजाफा हो सकता है।

लाखों उम्मीदवारों ने दी परीक्षा

सीबीएसई की ओर से आयोजित की गई परीक्षा में इस साल 10 लाख 43 हजार 739 उम्मीदवारों ने भाग लिया था और यह परीक्षा 112 शहरों में 1621 परीक्षा केंद्रों पर आयोजिक की गई थी। इन उम्मीदवारों में 6 लाख 46 हजार 814 पुरुष, 2 लाख 66 हजार 745 महिलाएं और 3 ट्रांसजेंडर उम्मीदवार शामिल थे। 

English summary :
JEE Main 2018: The Central Board of secondary Education (CBSE) to release official JEE Main 2018 Answer Key by April last week on the JEE Main official website www.jeemain.nic.in during 24th - 27th April, 2018.


Web Title: JEE Main 2018: CBSE to release official answer keys by April 24

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे