लाइव न्यूज़ :

जेईई परीक्षा की तारीखों का शिक्षा मंत्री ने किया ऐलान, तीसरे चरण की परीक्षाएं 20 से 25 जुलाई और चौथे चरण की परीक्षा 27 जुलाई से 2 अगस्त तक होंगी

By अभिषेक पारीक | Updated: July 6, 2021 19:56 IST

जेईई के तीसरे चरण की परीक्षाओं को लेकर स्थिति साफ हो गई है। जेईई परीक्षा के तीसरे और चौथे चरण की परीक्षा की तारीखों का शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ऐलान कर दिया है।

Open in App
ठळक मुद्देजेईई के तीसरे चरण की परीक्षाओं को लेकर स्थिति साफ हो गई है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने कहा कि तीसरे चरण की परीक्षा 20 से 25 जुलाई तक होंगी।उन्होंने कहा कि चौथे चरण की परीक्षा 27 जुलाई से 2 अगस्त तक होंगी।

जेईई के तीसरे चरण की परीक्षाओं को लेकर स्थिति साफ हो गई है। जेईई परीक्षा के तीसरे और चौथे चरण की परीक्षा की तारीखों का शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ऐलान कर दिया है। उन्होंने बताया कि तीसरे चरण की परीक्षा 20 से 25 जुलाई तक होंगी। वहीं चौथे चरण की परीक्षा के लिए 27 जुलाई से 2 अगस्त के बीच का समय तय किया गया है। 

उन्होंने कहा कि हमने छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पिछली बार की तुलना में इस बार परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ाई है। उन्होंने पीएम मोदी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि देश के इतिहास में जहां जेईई की परीक्षा एक बार होती थी, वहीं अब जेईई की परीक्षा चार बार होती है। 

छात्र बदल सकेंगे परीक्षा केंद्र

शिक्षा मंत्री ने कहा कि जो भी छात्र अपना परीक्षा केंद्र बदलना चाहते हैं, वे 6 से 8 जुलाई के मध्य लॉग इन कर ऐसा कर सकेंगे। छात्रों की सुविधा के लिए यह विकल्प दिया गया है। 

आवेदन का एक और मौका मिलेगा

उन्होंने कहा कि जो भी छात्र कोरोना या किसी अन्य परिस्थितियों के कारण तीसरे सेशन के लिए आवेदन नहीं कर सके हैं, वे 6 से 8 जुलाई की रात 11ः50 तक आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि परीक्षा चार बार आयोजित की जाएगी और जिस भी परीक्षा में छात्र ज्यादा स्कोर हासिल करेगा, उसे कंसीडर किया जाएगा। 

13 भाषाओं में होगी परीक्षा

केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने कहा कि जेईई की परीक्षा पूर्व में तीन भाषाओं में हुआ करती थी, लेकिन इस साल परीक्षा को 13 भाषाओं में आयोजित किया जा रहा है। यह विद्यार्थियों के लिए सुनहरा अवसर है। 

राज्य सरकारों से ये बोले

केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने राज्य सरकारों से निवेदन करते हुए कहा कि जेईई मेंस के लिए गृह मंत्रालय और स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी एसओपी का पालन कराने में सहयोग करें। साथ ही उन्होंने अभिभावकों और छात्रों से भी सहयोग की अपील की। 

स्थगित कर दी गई थी परीक्षा

आपको बता दें कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने इस साल जेईई मेन परीक्षा को चार सत्रों में कराने की घोषणा की थी। जिसमें से फरवरी और मार्च 2021 की परीक्षाएं हो चुकी हैं। वहीं अप्रैल और मई में होने वाली परीक्षाएं कोरोना महामारी के कारण स्थगित कर दी गई थीं। आधिकारिक रूप से जानकारी दी गई थी कि कोरोना के काबू में आने के बाद परीक्षा का अन्य सेशंस का आयोजन किया जाएगा। साथ ही यह भी कहा गया कि एनईईटी यूजी 2021 एग्जाम भी अगस्त के स्थान पर सितंबर में आयोजित किए जा सकते हैं। 

टॅग्स :जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम मेनरमेश पोखरियाल निशंक
Open in App

संबंधित खबरें

भारतक्यों खाली पड़े हैं शिक्षकों के दस लाख पद ?

पाठशालाJEE Advanced: मन में है विश्वास हम होंगे कामयाब?, लगन और जुनून तो मंज़िल मुश्किल नहीं

भारतJEE Main Result 2025: NTA ने जारी किए जेईई मेन सेशन 2 के नतीजे, टॉपर्स की लिस्ट देखें यहां; जानें स्कोरकार्ड डाउनलोड करने का तरीका

भारत'सॉरी मम्मी-पापा..तुम्हारे सपने पूरे नहीं कर सकी': यूपी में जेईई-मेन्स के नतीजे आने के बाद 12वीं के छात्रा ने किया सुसाइड

भारतJEE Main Result 2025 Session 1 Result Out: 14 छात्रों ने हासिल किया सर्वोच्च ‘स्कोर’?, राजस्थान के छात्रों ने बाजी मारी, शीर्ष 14 में से 12 सामान्य, 1-1 ओबीसी और एससी श्रेणी...

पाठशाला अधिक खबरें

पाठशालास्प्रिंगर नेचर ने ICSSR, दिल्ली में 'इंडिया रिसर्च टूर' के तीसरे संस्करण को दिखाई हरी झंडी

पाठशालापढ़ाई पर है पूरा ज़ोर, नहीं रहेगा बच्चा कमजोर

पाठशालासत्यार्थी समर स्कूल: 11 देशों के प्रतिभागियों ने किया दिल्ली और राजस्थान आश्रम का दौरा

पाठशालारूस-यूक्रेन के डर के बीच किर्गिस्तान में मेडिकल पढ़ाई को मिल रहा नया ठिकाना

पाठशालाVIBGYOR Group of School: जानिए कैसे एक अंतरराष्ट्रीय बोर्ड बहुविषयक शिक्षा के माध्यम से कर रहा है समग्र शिक्षा प्रदान