JEE Advanced Result 2018: नई मेरिट लिस्ट में आनंद कुमार के सुपर 30 के 3 और छात्र हुए सेलेक्ट
By धीरज पाल | Updated: June 15, 2018 17:38 IST2018-06-15T17:37:29+5:302018-06-15T17:38:31+5:30
JEE Advanced Result 2018: जेईई एडवांस्ड मेरिट लिस्ट में आनंद कुमार के 3 और छात्र पास हुए हैं। इस साल आयोजित जेईई एडवांस्ड में आनंद कुमार के कुल 29 छात्र पास हुए हैं।

JEE Advanced Result 2018
नई दिल्ली, 15 जून: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) कानपुर ने जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE) एडवांस्ड की नई मेरिट लिस्ट जारी किया है।जिसमें कुल 31,980 छात्र पास हुए हैं। बता दें कि इस नई मेरिट लिस्ट में बिहार के महान गणितज्ञ और शिक्षक आनंद कुमार के छात्रों ने एक बार फिर जलवा बिखेरा। जेईई एडवांस्ड मेरिट लिस्ट में आनंद कुमार के 3 और छात्र पास हुए हैं। इस साल आयोजित जेईई एडवांस्ड में आनंद कुमार के कुल 29 छात्र पास हुए हैं।
इससे पहले 10 जून को इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) कानपुर ने जेईई एडवांस्ड का रिजल्ट जारी किया था। इस रिजल्ट में आनंद कुमार के संस्थान संस्थान सुपर 30 से 26 छात्र पास हुए थे। बता दें कि मानव संसाधन मंत्रालय के निर्देश के बाद जेईई एडवांस्ड का रिजल्ट घोषित किया था। जेईई में इस साल पंचकुला के प्रणव गोयल ने टॉप किया है।
रिजल्ट के बाद बहुचर्चित संस्थान सुपर 30 के छात्रों में खुशी की लहर दौड़ गई। गौरतलब है कि सुपर 30 इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए जाना जाता है। इसमें कुल 30 छात्रों को ही हर साल दाखिला मिलता है। इस संस्थान का पूरा नाम रामानुजन स्कूल ऑफ मैथमैटिक्स है। इसके संस्थापक मैथमैटिक्स आनंद कुमार है।
कौन है आनंद कुमार
आनंद कुमार बिहार के सुप्रसिद्ध शिक्षक और विद्वान हैं। कठिन परिश्रम और कड़ी तपस्या के बाद उन्होंने बिहार की राजधानी पटना में सुपर-३०नामक आईआईटी कोचिंग संस्थान की स्थापना की। वह रामानुज स्कूल ऑफ मैथेमेटिक्स नामक संस्थान का भी संचालन करते हैं। इसी वर्ष नेशनल जियोग्राफिक चैनल द्वारा भी आनंद कुमार के सुपर ३० का सफल संचालन एवं नेतृत्व पर डाक्यूमेंट्री फिल्म बनाई गई थी।
आनंद कुमार की बॉयोपिक में दिखेंगे रितिक
आनंद कुमार की परिश्रम और कड़ी तपस्या देख कर इनपर एक बायोपिक बनाई जा रही है। बॉलीवुड स्टार रितिक रोशन इनके आनंद कुमार के किरदार में दिखेंगे। खबरों के मुताबिक आनंद कुमार पर आधारित बायोपिक फिल्म इस साल के अंत तक रिलीज हो सकती है।
आनंद कुमार 16 साल से आईआईटी प्रवेश परीक्षा की तैयारी करा रहे हैं। अब तक इस संस्थान से 400 से ज्यादा छात्र आईआईटी प्रवेश परीक्षा में सफलता हासिल की है। जैसा कि हर साल रामानुजन स्कूल ऑफ मैथमैटिक्स आर्थिक रूप से कमजोर 30 छात्रों का चयन किया जाता है। संस्थान गरीब परिवारों के 30 बच्चों को कोचिंग, भोजन और रहने की सुविधा देता है ताकि वे अपना ध्यान केवल आईआईटी-जेईई में सफल होने पर फोकस करें।