JEE Advanced 2019: जेईई एडवांस के लिए आवेदन की प्रकिया शुरू,cportal.jeeadv.ac.in जानिए एग्जाम डेट

By धीरज पाल | Published: May 3, 2019 07:24 PM2019-05-03T19:24:43+5:302019-05-03T19:24:43+5:30

JEE Advanced 2019: जेईई एडवांस एक संयुक्त प्रवेश परीक्षा है। इसके जरिए देश के 23 आईआईटी संस्‍थानों में प्रवेश दिया जाएगा।

JEE Advanced 2019: iit jee advance admit card 2019 download, iit entrance exam, cportal.jeeadv.ac.in | JEE Advanced 2019: जेईई एडवांस के लिए आवेदन की प्रकिया शुरू,cportal.jeeadv.ac.in जानिए एग्जाम डेट

JEE Advanced 2019: जेईई एडवांस के लिए आवेदन की प्रकिया शुरू,cportal.jeeadv.ac.in जानिए एग्जाम डेट

संयुक्त प्रवेश परीक्षा एडवांस (जेईई एडवांस) के लिए आवेदन शुरू कर हो चुके हैं। जो छात्र जेईई मेन परीक्षा पास कर चुके हैं वो जेईई एडवांस्ड एग्जाम के लिए आवेदन कर सकते हैं। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) रुड़की इस बार संयुक्त प्रवेश परीक्षा एडवांस (जेईई एडवांस) की परीक्षा आयोजित कर रहा है। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस साल 2.45 लाख छात्र जेईई एडवांस्ड की परीक्षा देंगे। जेईई एडवांस्ड के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 9 मई है। जईई एडवांस के लिए आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख10 मई है। वहीं, परीक्षा का आयोजन 27 मई को किया जाएगा।

अप्लीकेशन फीस

बता दें कि जेईई एडवांस आवेदन के लिए एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और सभी वर्गों की फीमेल कैंडिडेट्स के लिए 1300 रुपए है।  इसके साथ अन्य कैंडिडेट्स के लिए आवेदन शुल्क 2600 रुपए है। 

जेईई एडवांस में ऐसे करें आवेदन

-  अभ्यार्थी JEE Advanced 2019 के रजिस्ट्रेशन पेज पर जाएं। 
- होमपेज पर JEE Main एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड भरें। 
- यहां मांगी गई जानकारियां दर्ज करें।
- सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स के स्कैंड कॉपी अपलोड करें।
- भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें। 

जेईई एडवांस है क्या है?

जेईई एडवांस एक संयुक्त प्रवेश परीक्षा है। इसके जरिए देश के 23 आईआईटी संस्‍थानों में प्रवेश दिया जाएगा। इसके तहत छात्र बी. टेक, बी. एस, बी. आर्क जैसी स्नातक डि‌ग्रियों की पढ़ाई करते हैं।

English summary :
Applications for Joint Entrance Exam Advance (JEE Advanced) have been started. Students who have passed the JEE Main Exam can apply for JEE Advanced Examination. Indian Institute of Technology (IIT) Roorkee is organizing joint entrance examination advance (JEE Advanced) exam this time.


Web Title: JEE Advanced 2019: iit jee advance admit card 2019 download, iit entrance exam, cportal.jeeadv.ac.in

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे