इस हफ्ते हो सकती है आईएससी और आईसीएसई बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा
By धीरज पाल | Updated: January 7, 2018 18:58 IST2018-01-07T18:39:40+5:302018-01-07T18:58:04+5:30
इससे पहले दिसंबर महीने में काउंसिल उम्मीद जताई थी कि परीक्षा की तारीख टल सकती है।

इस हफ्ते हो सकती है आईएससी और आईसीएसई बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा
इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (ISC 2018) और इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (ICSE 2018) बोर्ड की परीक्षा की तारीखों का ऐलान जल्द ही किया जा सकता है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, उम्मीद जताई जा रही है कि एक हफ्ते के अंदर CISCE बोर्ड 10वीं और 12 वीं कक्षा की परीक्षाओं की तारीख का ऐलान कर सकती है। इससे पहले दिसंबर महीने में काउंसिल उम्मीद जताई जा रही थी कि परीक्षा की तारीख टल सकती है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 2018 में होने वाली CISCE बोर्ड की परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा जल्द की जा सकती है। इससे पहले काउंसिल द्वारा परीक्षाओं की तारीख जारी करने की आधिकारी घोषणा की जा चुकी थी। उम्मीद जताई जा रही है कि देर न करते हुए जल्द ही परीक्षा की तारीखों का ऐलान किया जाएगा।
CISCE देश के राष्ट्रीय स्तर के बोर्ड में से एक है, जिससे देशभर के कई स्कूल जुड़े हुए (एफीलेटेड) हैं। यह बोर्ड आमतौर पर फरवरी और मार्च के बीच में परीक्षाएं आयोजित कराता है।