लॉकडाउन के दौरान सरकार ने आईटीआई के छात्रों के लिए शुरू की ऑनलाइन क्लासेस
By भाषा | Updated: April 13, 2020 11:07 IST2020-04-13T11:07:25+5:302020-04-13T11:07:25+5:30
लॉकडाउन के दौरान हो रहे परेशानियों के बीच भारत सरकार ने करीब 20 लाख आटीआई के छात्रों के लिए ऑनलाइन क्लासेस की शुरुआत की है। छात्रों को यहां ऑनलाइन पाठ्यक्रम संसाधन प्रशिक्षण महानिदेशालय के माध्यम से उपलब्ध कराए जाएंगे।

लॉकडाउन के दौरान सरकार ने आईटीआई के छात्रों के लिए शुरू की ऑनलाइन क्लासेस
नयी दिल्ली: कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय ने औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) के करीब 20 लाख छात्रों के लिए ऑनलाइन कक्षाएं शुरू की है। छात्रों तक यह ऑनलाइन पाठ्यक्रम संसाधन प्रशिक्षण महानिदेशालय के माध्यम से उपलब्ध कराए जाएंगे। कोरोना वायरस के सामुदायिक फैलाव को रोकने के लिए देशभर में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन (सार्वजनिक पाबंदी) किया गया है।
इसके चलते लगभग हर तरह के विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। मंत्रालय के अधिकारी ने कहा कि हमने आईटीआई, प्रशिक्षक प्रशिक्षण संस्थान के छात्रों के साथ-साथ इनके शिक्षकों और प्रशिक्षकों की पढ़ाई और प्रशिक्षण जारी रखने के लिए कई कदम उठाए हैं। इन कदमों के तहत छात्रों, शिक्षकों और प्रशिक्षकों को वीडियो पाठ्यक्रम, प्रश्नावली, परीक्षण टेस्ट और ई-शिक्षा सामग्री उपलब्ध करायी जाएगी। यह काम भारत स्किल पोर्टल के माध्यम से किया जाएगा। यह सामग्री मोबाइल पर चलने वाली इसकी एप पर भी उपलब्ध होगी।
ई-पाठ्यक्रमों में रोजगार क्षमता बढ़ाने वाले पाठ्यक्रम उपलब्ध है जैसे कि रिटेल, कृषि, परिधान, स्वास्थ्य सेवा, मोटर वाहन, पर्यटन और कृत्रिम बुद्धिमत्ता जैसे विभिन्न क्षेत्रों के लिए व्यापार उन्मुख पाठ्यक्रम जैसे इंप्रेशन मैनेजमेंट, ग्राहक सेवा, डिजिटल और वित्तीय साक्षरता शामिल हैं।
वहां के अधिकारी ने कहा कि सभी पोर्टलों और प्लेटफार्मों की पहुंच मुफ्त है। छात्र कुछ पाठ्यक्रमों में हासिल किए गए अपने कौशल पर डिजिटल बैज हासिल कर सकते हैं। बिना किसी रुकावट के उनकी शिक्षाओं और पाठ्यक्रमों के संपर्क में रखने में मदद करेंगे।