नई दिल्ली: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विवि (IGNOU) ने जून 2020 की टर्म एंड परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। चेक करने के लिए अभ्यर्थी इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर लॉग इन कर सकते हैं। एडमिट कार्ड / हॉल टिकट वेबसाइट पर अपलोड किए गए हैं। कोरोना महामारी के चलते यह परीक्षा 17 सितंबर से होने जा रही है।
जिन स्टूडेंट्स को इस परीक्षा में शामिल होना है, वे अब इग्नू की वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए अभ्यर्थी अपने यूजर आईडी-पासवर्ड की मदद से कैंडिडेट लॉग-इन कर एडमिट कार्ड / हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं।
इग्नू जून टीईई 2020 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए डायरेक्ट लिंक इस खबर में भी दिया जा रहा है। आप उसपर क्लिक कर आसानी से अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं।
इग्नू ने 3 सितंबर को जून टर्म एंड परीक्षा 2020 का पूरा शेड्यूल जारी किया था। फिर 9 सितंबर 2020 को बीएड परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किया गया था। अब सभी कोर्सेस के लिए एडमिट कार्ड अपलोड किया जा चुका है।