ICSE, ISC Result 2019: CISCE के 10वीं और 12वीं का रिजल्ट आज इतने बजे होगा जारी, यहां करें चेक

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 7, 2019 01:23 PM2019-05-07T13:23:33+5:302019-05-07T13:23:33+5:30

भारतीय स्कूल प्रमाणपत्र परीक्षा के लिए परिषद (सीआईएससीई) हर साल आईएससी और आईसीएसई परीक्षा आयोजित करता है। छात्र आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर क्लिक अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

ICSE, ISC Result 2019: CISCE to be Declare Class 10th, 12th Results Today at cisce.org | ICSE, ISC Result 2019: CISCE के 10वीं और 12वीं का रिजल्ट आज इतने बजे होगा जारी, यहां करें चेक

ICSE, ISC Result 2019: CISCE के 10वीं और 12वीं का रिजल्ट आज इतने बजे होगा जारी, यहां करें चेक

काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन बोर्ड (CISCE) जल्द ही ICSE बोर्ड की 10वीं और 12वीं का परिणाम (ICSE Result) घोषित करने जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक CISCE बोर्ड ICSE, ISC का मंगलावर (7 मई) को करीब 3 बजे जारी कर सकता है। छात्र आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर क्लिक अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

जाहिर है कि ICSE, ISC का रिजल्ट अक्सल मई के पहले और अप्रैल के अंतिम सप्ताह में जारी किया जाता है।  ICSE, ISC के छात्र अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा SMS के जरिए चेक कर सकते हैं। 

ऐसे चेक करें ICSE, ISC Result 2019

- छात्र सबसे पहले  CISCE की ऑफिशियल वेबसाइट cisce.org पर जाएं। 
- इसके बाद होमपेज पर ICSE, ISC Result 2019 रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें। 
- यहां छात्र नाम और रोल नंबर व पूछी हुई जानकारियां दर्ज करें। 
- कुछ देर बाद आपका रिजल्ट आपके होमस्क्रीन पर होगा। 
- इसे डाउनलोड करके इसका प्रिंट आउट निकाल लें।  

पिछले साल आईसीएसई का रिजल्ट 14 मई 2018 को दोपहर 3 बजे जारी किया गया था। इस साल आईसीएसई 10वीं क्लास की परीक्षाएं 26 फरवरी से 28 मार्च 2019 तक आयोजित कराई गई थी। इसके साथ ही आईएससी क्लास की परीक्षाएं 4 फरवरी से 25 मार्च 2019 तक आयोजित कराई गई थी। वहीं, बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट आज दोपहर 3 बजे एक साथ जारी कर सकता है।

काउंसिल इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन बोर्ड बोर्ड 

काउंसिल इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन बोर्ड की स्थापना 1958 में किया गया था। काउंसिल इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन ने 1973 में इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) को सार्वजनिक परीक्षा आयोजित कराने के लिए अनुमति दी थी।  भारतीय स्कूल प्रमाणपत्र परीक्षा के लिए परिषद (सीआईएससीई) हर साल आईएससी और आईसीएसई परीक्षा आयोजित करता है। आईएससी 12 वीं बोर्ड की परीक्षा और आईसीएसई 10 वीं बोर्ड परीक्षा के अलावा व्यावसायिक शिक्षा परीक्षा का प्रमाण पत्र भी आयोजित किया जाता है, जिसे मानव संसाधन विकास मंत्रालय (एचएचआरडी) के दिशानिर्देशों के अनुसार विकसित किया गया था।

English summary :
ICSE, ISC Result 2019: The Council for the Indian School Certificate Examinations (CISCE) to declare ICSE, ISC Class 10th, 12th Results Today at it's official website cisce.org.


Web Title: ICSE, ISC Result 2019: CISCE to be Declare Class 10th, 12th Results Today at cisce.org

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे