ICSE, ISC Board Exams 2021: जारी हुआ 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा का टाइमटेबल, यहां देखें

By विनीत कुमार | Published: March 2, 2021 09:37 AM2021-03-02T09:37:19+5:302021-03-02T09:37:19+5:30

ICSE, ISC Board Exams 2021: इस बार 10वीं की परीक्षा 5 मई से शुरू होगी। वहीं, 12वीं की परीक्षा 8 अप्रैल से 16 जून के बीच आयोजित होगी।

ICSE, ISC Board Exams 2021: full date sheet, schedule, result date and COVID-19 guidelines | ICSE, ISC Board Exams 2021: जारी हुआ 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा का टाइमटेबल, यहां देखें

ICSE, ISC Board Exams 2021: 10वीं और 12वीं की परीक्षा का टाइमटेबल (फाइल फोटो)

Highlightsकाउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशंस ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा की डेटशीट जारी कीइस बार 10वीं की परीक्षा 5 मई से जून के बीच आयोजित की जाएगी, 12वीं की परीक्षा 8 अप्रैल से होगीजुलाई में रिजल्ट किया जाएगा घोषित, परीक्षा केंद्रों पर कोविड गाइडलाइन का होगा पालन

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) सहित कई राज्यों के बाद अब काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशंस (CISCE) ने भी बोर्ड परीक्षा के तारीखों की घोषणा कर दी है। काउंसिल ने इससे पहले कहा था कि पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद बोर्ड की ओर से परीक्षा की तारीखों का ऐलान किया जाएगा। 

चुनाव आयोग ने 26 फरवरी को पश्चिम बंगाल सहित केरल, तमिलनाडु, असम और पुडुचेरी में होने वाले विधानसभा चुनाव की घोषणा की थी। इसके बाद हजारों छात्र-छात्राओं के इंतजार को खत्म करते हुए CISCE ने सोमवार को 10वीं और 12वीं की परीक्षा की तारीखों की घोषणा की।

इसके मुताबिक इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (ICSE) यानी कक्षा 10वीं की परीक्षा 5 मई से जून के बीच आयोजित की जाएगी। वहीं, इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (ISC) यानी 12वीं की परीक्षा 8 अप्रैल से 16 जून के बीच आयोजित होगी। देखें पहले 10वीं और फिर नीचे 12वीं की परीक्षा के टाइमटेबल...

ICSE and ISC exams 2021: रिजल्ट कब घोषित होंगे

बोर्ड परीक्षा के नतीजों को लेकर एक अधिकारी ने बताया कि जुलाई में नतीजों को घोषित किया जा सकता है। बता दें कि आमतौर पर CICSE बोर्ड की परीक्षा फरवरी-मार्च में आयोजित की जाती है। हालांकि, कोविड-19 महामारी के कारण इस बार इसमें देरी हुई है।

सीबीएसई की परीक्षा भी इसी समय में आयोजित की जाती हैं। हालांकि ये परीक्षाएं भी इस बार मई-जून में आयोजित की जा रही हैं। बहरहाल, परीक्षा के दौरान कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन किया जाएगा। 

इसके तहत छात्र-छात्राओं का मास्क पहनकर आना अनिवार्य होगा। साथ ही उन्हें अपनी पानी की बोतल, हैंड सैनेटाइजर और ग्लब्स वगैरग लेकर आना होगा। बताते चलें 10वीं की ज्यादातर परीक्षाएं दिन के 11 बजे से शुरू होंगी। कुछ पेपर्स की परीक्षाएं सुबह 9 बजे से शुरू होंगी। 

Web Title: ICSE, ISC Board Exams 2021: full date sheet, schedule, result date and COVID-19 guidelines

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे