लाइव न्यूज़ :

DU कुलपति से एचआरडी मंत्रालय के अधिकारियों ने की मुलाकात, शिक्षकों से की हड़ताल वापस लेने की अपील

By भाषा | Updated: January 16, 2020 13:22 IST

इन शिक्षकों की मांग है कि सभी तदर्थ शिक्षकों को स्थायी तौर पर सेवा में रखा जाए और तदर्थ शिक्षकों के तौर पर उनके कार्यकाल को उनकी कुल सेवा के हिस्से के तौर पर माना जाए।

Open in App
ठळक मुद्देदिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के शिक्षक चार दिसम्बर से हड़ताल पर हैं। इन शिक्षकों की मांग है कि सभी तदर्थ शिक्षकों को स्थायी तौर पर सेवा में रखा जाए।

मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अधिकारियों ने बुधवार को दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति योगेश त्यागी से विश्वविद्यालय में भर्तियों के मामले को लेकर मुलाकात की और आंदोलनरत शिक्षकों से अपनी हड़ताल वापस लेने की अपील भी की। शिक्षक करीब एक महीने से हड़ताल पर हैं। दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के शिक्षक चार दिसम्बर से हड़ताल पर हैं।

इन शिक्षकों की मांग है कि सभी तदर्थ शिक्षकों को स्थायी तौर पर सेवा में रखा जाए और तदर्थ शिक्षकों के तौर पर उनके कार्यकाल को उनकी कुल सेवा के हिस्से के तौर पर माना जाए। मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘एचआरडी के उच्च शिक्षा सचिव अमित खरे ने त्यागी और विश्वविद्यालय के अन्य अधिकारियों से मुलाकात की। संबंधित हितधारकों से अपील की जाती है कि अपना आंदोलन वापस ले लें और छात्रों के हित में संस्थानों व कालेजों के सामान्य संचालन के लिए काम करें।’’

अधिकारी ने कहा, ‘‘विश्वविद्यालय अधिकारियों ने कहा कि वे सभी कालेज और संस्थानों से पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि स्थायी रिक्तियों को भरने से पहले एक अंतरिम व्यवस्था के तहत पहले तदर्थ, अस्थायी, संविदा और गेस्ट फैकल्टी के तौर पर नियुक्तियां करें। साथ ही विश्वविद्यालय ने ईडब्ल्यूएस योजना के तहत फैकल्टी की अतिरिक्त जरूरत का मुद्दा यूजीसी के साथ उठाया है।’’

मंत्रालय ने पिछले महीने एक बार राहत की पेशकश की थी जिसके तहत दिल्ली विश्वविद्यालय के सभी तदर्थ शिक्षकों को स्थायी पदों के लिए साक्षात्कार के लिए उपस्थित होने की इजाजत दी गई थी और दिल्ली विश्वविद्यालय से कहा गया था कि वह तदर्थ शिक्षकों को उनके पद पर काम करते रहने दें। विश्वविद्यालय को यह भी निर्देश दिया गया था कि वह तदर्थ शिक्षकों को उनके पदों पर तब तक काम करते रहने दे जब तक स्थायी पदों को भर नहीं दिया जाता।’’

अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने पिछले महीने हुए निर्णयों को लागू करने के लिए उठाये जा रहे कदमों का जायजा लिया। विश्वविद्यालय शिक्षकों के पदोन्नति के प्रारूप को अंतिम रूप देगा। यह भी स्पष्ट किया गया है कि विश्वविद्यालय यूजीसी नियमों के अनुसार पूर्व की सेवा की गणना जारी रखेगा।’’

दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (डीयूटीए) के प्रतिनिधियों ने अपनी मांगें रखने के लिए पिछले महीने मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अधिकारियों से मुलाकात की थी। शिक्षकों ने नौकरियों को नियमित करने की मांग को लेकर पिछले महीने एक अनिश्चितकालीन हड़ताल और मूल्यांकन के बहिष्कार की घोषणा की थी। शिक्षकों ने साथ ही इस अवधि के दौरान यूजीसी और एचआरडी मंत्रालय तक विरोध मार्च किये हैं।

टॅग्स :दिल्ली विश्वविद्यालय
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टबचपन से ही शारीरिक-मानसिक रूप से प्रताड़ित, मां ने मामा के घर पढ़ने भेजा?, दिवाली पर घर आई तो पिता ने रेप की कोशिश की, मां ने आबरू बचाई?, दिल्ली विवि की छात्रा की आपबीती

भारतडीयू प्रोफेसर थप्पड़ विवाद के बीच डूसू संयुक्त सचिव दीपिका झा की टिप्पणी से आक्रोश फैला, रिपोर्टर से कहा,- 'मेरेको जो ठीक लगा वही किया'

भारतDUSU Election Results 2025: अध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव सीट पर एबीवीपी का कब्जा, एनएसयूआई खाते में उपाध्यक्ष पद

भारतDUSU Election 2025 Result: एनएसयूआई की जोसलिन नंदिता चौधरी से 4,434 वोट से आगे एबीवीपी के आर्यन मान

भारतDUSU Election Result Date 2025: डूसू चुनाव परिणाम 19 को, मतगणना सुबह 8 बजे से होगी शुरू, शीर्ष राजनेताओं की लिस्ट जो DUSU अध्यक्ष रहे

पाठशाला अधिक खबरें

पाठशालास्प्रिंगर नेचर ने ICSSR, दिल्ली में 'इंडिया रिसर्च टूर' के तीसरे संस्करण को दिखाई हरी झंडी

पाठशालापढ़ाई पर है पूरा ज़ोर, नहीं रहेगा बच्चा कमजोर

पाठशालासत्यार्थी समर स्कूल: 11 देशों के प्रतिभागियों ने किया दिल्ली और राजस्थान आश्रम का दौरा

पाठशालाJEE Advanced: मन में है विश्वास हम होंगे कामयाब?, लगन और जुनून तो मंज़िल मुश्किल नहीं

पाठशालारूस-यूक्रेन के डर के बीच किर्गिस्तान में मेडिकल पढ़ाई को मिल रहा नया ठिकाना