प्रकाश जावड़ेकर ने किया खुलासा, राष्ट्रीय महत्व के संस्थानों में सबसे कम हुआ छात्राओं का नामांकन

By भाषा | Published: July 27, 2018 05:26 PM2018-07-27T17:26:42+5:302018-07-27T17:41:40+5:30

साल 2017 में अधिक पुरूषों को पीएचडी प्रदान किया गया और इनमें से ज्यादातर विज्ञान संकाय में थे। सर्वेक्षण रिपोर्ट में कहा गया है कि 2017 में 34000 छात्रों को पीएचडी स्तर की डिग्री प्रदान की गई ।

HRD Minister prakash javadekar Female students enrolment lowest in institutes of national importance | प्रकाश जावड़ेकर ने किया खुलासा, राष्ट्रीय महत्व के संस्थानों में सबसे कम हुआ छात्राओं का नामांकन

प्रकाश जावड़ेकर ने किया खुलासा, राष्ट्रीय महत्व के संस्थानों में सबसे कम हुआ छात्राओं का नामांकन

नई दिल्ली, 27 जुलाई: राष्ट्रीय महत्व के संस्थानों में छात्राओं का नामांकन दर सबसे कम है, इसके बाद राज्यों के निजी मुक्त विश्वविद्यालय और सरकारी डीम्ड विश्वविद्यालयों का स्थान आता है। अखिल भारतीय उच्च शिक्षा सर्वेक्षण एआईएसएचई में यह बात सामने आई है।

मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने आज यह रिपोर्ट जारी की । उन्होंने कहा कि देश में उच्च शिक्षा में सकल नामांकन दर 25.8 प्रतिशत है जिसका आकलन 18 से 23 आयु वर्ग के छात्रों के संदर्भ में होता है।

साल 2017..18 की एआईएसएचई रिपोर्ट में कहा गया है कि राष्ट्रीय महत्व के संस्थानों में छात्राओं की हिस्सेदारी कम है, इसके बाद राज्यों के निजी मुक्त विश्वविद्यालयों का आता है और फिर सरकारी डीम्ड विश्वविद्यालय का आता है जहां छात्राओं का नामांकन कम है।

Jio यूनिवर्सिटी पर सरकार की सफाईः उत्कृष्ट संस्थान का दर्जा नहीं दिया, सिर्फ सिफारिश की

इसमें कहा गया है कि उच्च शिक्षा में कुल नामांकन 3.66 करोड़ है जिसमें 1.92 करोड़ लड़के और 1.74 करोड़ छात्रााएं हैं । कुल नामांकन में लड़कियों की हिस्सेदारी 47.6 प्रतिशत है। वहीं, पुरूष आबादी के लिये सकल नामांकन दर :जीईआर: 26.3 प्रतिशत और महिला आबादी के लिये जीईआर 25.4 प्रतिशत है । अनुसूचिज जातियों के लिये यह 21.8 प्रतिशत और अनुसूचित जनजातियों के लिये यह 15.9 प्रतिशत है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि साल 2017 में अधिक पुरूषों को पीएचडी प्रदान किया गया और इनमें से ज्यादातर विज्ञान संकाय में थे। सर्वेक्षण रिपोर्ट में कहा गया है कि 2017 में 34000 छात्रों को पीएचडी स्तर की डिग्री प्रदान की गई । इनमें 20,179 पुरूष और 14,221 महिलाएं शामिल हैं ।

स्नातकोत्तर स्तर पर ज्यादा छात्रों ने सामाजिक विज्ञान में दाखिला लिया और इसके बाद प्रबंधन संकाय का स्थान सामने आया । उच्च शिक्षा के क्षेत्र में 46,114 विदेशी छात्रों ने दाखिला लिया।

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे। यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट!

 

Web Title: HRD Minister prakash javadekar Female students enrolment lowest in institutes of national importance

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे