Himachal Pradesh Board की 10वीं कक्षा की परीक्षा देने वाले छात्रों का इन्तजार खत्म होने जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार, बोर्ड आज रिजल्ट घोषित करने जा रहा है। परीक्षार्थी अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर आसानी से देख सकते हैं। इसके लिए उन्हें इस hpbose.org लिंक पर क्लिक करना होगा।
पिछले साल तीन मई को आया था रिजल्ट
हिमाचल प्रदेश बोर्ड ने बीते साल तीन मई को 10वीं का रिजल्ट जारी किया था, जिसमें 63.39% छात्र पास हुए थे और 58 बच्चे मैरिट लिस्ट में आए थे। वहीं 10वीं में दो बेटियों ने टॉप किया था, जिसना नाम प्रीतांजलि सेन और अन्वीक्षा था। दोनों ने 98.5% अंक पाकर प्रथम स्थान ग्रहण किया था।
12वीं का इस बार ऐसा रहा रिजल्ट
आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड मे 12वीं का परिणाम 22 अप्रैल को जारी कर दिया था। इसमें डीएवी स्कूल ऊना की अश्मिता शर्मा ने आर्ट्स में टॉपर किया। अश्मिता को 500 में से 482 अंक हासिल हुए। दूसरे स्थान पर मंडी की साक्षी ठाकुर रही हैं और उन्हें 480 अंकों के साथ 96 फीसदी अंक हासिल हुए। तीसरे स्थान पर कार्तिकेय कहोल रहे। कार्तिकेय ने 479 अंक हासिल किए। वहीं, 12वीं में इस बार 62 फीसदी छात्र सफल हुए हैं।
ऐसे देखें एचपी बोर्ड रिजल्ट
1- छात्र हिमाचल बोर्ड के ऑफिशियल वेबसाइट hpbose.org या अन्य साइट hpresults.nic.in पर जाएं। 2- उसके बाद छात्र रिजल्ट (HP Board Result 2019 / HPBOSE Results 2019) के लिंक पर क्लिक करें।
3- छात्र अपने रोल नंबर और पूछी गई डिटेल भरें।
4- छात्र के रिजल्ट उनके मोबाइल या कम्प्यूटर पर स्क्रीन पर दिखेगा।
5- छात्र अपने रिजल्ट (HP Board Class 10th Result 2019) को डाउनलोड कर लें और प्रिंट आउट निकाल लें।
हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेश बोर्ड के बारे में
हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेश बोर्ड, हिमाचल प्रदेश राज्य सरकार की एक एजेंसी है जो हिमाचल प्रदेश के माध्यमिक विद्यालयों में छात्रों के लिए पाठ्यक्रम व उनके परीक्षाओं को आयोजित करती है। इसकी स्थापना 1969 में किया गया था। इसका मुख्यालय धर्मशाला में स्थित है। इसके पहले चेयर में कांगडा के कल्टर चंद राणा थे।