GATE Exam Schedule 2020: IIT दिल्ली ने जारी किया गेट का एग्जाम शेड्यूल, इस डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 28, 2019 03:27 PM2019-11-28T15:27:57+5:302019-11-28T15:27:57+5:30

GATE Exam Schedule 2020: गेट की परीक्षा अगले साल फरवरी में 1, 2, 8, 9 तारीख को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा दो सेशन में आयोजित की जानी है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था वह इस वेबसाइट पर जाकर gate.iitd.ac.in.देख सकते हैं।

GATE Exam Schedule 2020: IIT Delhi releases Gate Exam schedule, download from this direct link | GATE Exam Schedule 2020: IIT दिल्ली ने जारी किया गेट का एग्जाम शेड्यूल, इस डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड

GATE Exam Schedule 2020: IIT दिल्ली ने जारी किया गेट का एग्जाम शेड्यूल, इस डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड

Highlightsपहला सेशन सुबह 9.50 बजे से 12.30 तक तीन घंटे का होगा।उसके बाद दूसरा सेशन दोपहर 2.30 बजे से 5.30 बजे तक तीन घंटे का होगा।

GATE Exam Schedule 2020: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली (IIT-Delhi) ने फरवरी (2020)  में होनी वाली इंजीनियरिंग स्नातक योग्यता परीक्षण (GATE) गेट का एग्जाम शेड्यूल अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था वह इस वेबसाइट पर जाकर gate.iitd.ac.in.देख सकते हैं।

आपको बता दें कि गेट की परीक्षा अगले साल फरवरी में 1, 2, 8, 9 तारीख को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा दो सेशन में आयोजित की जानी है। जिसमें पहला सेशन सुबह 9.50 बजे से 12.30 तक तीन घंटे का होगा। उसके बाद दूसरा सेशन दोपहर 2.30 बजे से 5.30 बजे तक तीन घंटे का होगा।

IIT-दिल्ली द्वारा जारी परीक्षा शेड्यूल के मुताबिक, IN, ME1, MT, PE, PH की परीक्षा 1 फरवरी को सुबह 9.30 वाले सेशन में आयोजित की जाएगी। जबकि सीCY, ME2, PI की परीक्षा उसी दिन 1 फरवरी को दोपहर 5.30 वाले सेशन में आयोजित की जाएगी।

इसके अलावा AR, BM, BT, CH, MA, MN, ST, XE, XL की परीक्षा 2 फरवरी को सुबह 9.30 वाले सेशन में आयोजित की जाएगी। जबकि AE, AG, EC, GG की परीक्षा उसी दिन 2 फरवरी को दोपहर 5.30 वाले सेशन आयोजित की जाएगी।

शेड्यूल के मुताबिक, EE, EY, TF की परीक्षा 8 फरवरी को सुबह 9.30 वाले सेशन में आयोजित की जाएगी। जबकि सीएस की परीक्षा उसी दोपहर 2.30 वाले सेशन में आयोजित की जाएगी।

इसके अलावा,  CE1 की परीक्षा 9 फरवरी को सुबह 9.30 वाले सेशन में आयोजित की जाएगी। जबकि  CE2 की परीक्षा उसी दिन दोपहर 2.30 वाले सेशन में आयोजिक की जाएगी।

ऐसे करें पूरा शेड्यूल डाउनलोड (GATE Exam Schedule Released 2020)

1. अभ्यार्थी सबसे पहले गेट की आधिकारिक वेबसाइट gate.iitd.ac.in. पर जाएं।
2. उसके के बाद आप गेट के होमपेज पर आ जाएंगे, यहां पर आपको ऊपर दाए तरफ View GATE 2020 Examination Schedule लिखा देगा। इस लिंक पर क्लिक करें।
3. इसके बाद आप इसको डाउनलोड या इसका प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं।

English summary :
GATE Exam 2020 will be held on 1, 2, 8, 9 in February next year. This examination is to be conducted in two sessions. The first session will be of 3 hours from 9.50 am to 12.30 am. After that the second session will be of 3 hours from 2.30 pm to 5.30 pm.


Web Title: GATE Exam Schedule 2020: IIT Delhi releases Gate Exam schedule, download from this direct link

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे