लाइव न्यूज़ :

पहले हिंसा और फिर कोरोना के कारण दिल्ली में 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षाएं टली, अब ऐसा है छात्रों का रिएक्शन

By भाषा | Updated: April 7, 2020 17:05 IST

हिंसा के कारण केन्द्रीय माध्यमिक परीक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने क्षेत्र के 80 से ज्यादा परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षाएं 29 फरवरी तक के लिए स्थगित कर दी थीं।

Open in App
ठळक मुद्दे10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा पहले हिंसा और फिर बाद में कोविड-19 के प्रकोप की वजह से टल गई थी।फरवरी में उत्तरी-पूर्वी दिल्ली में हिंसा भड़क गई थी और इसके बाद अब कोरोना के कारण परीक्षा टल गया है।

नई दिल्ली। उत्तर पूर्वी दिल्ली के जिन छात्रों की सीबीएसई की 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा पहले हिंसा और फिर बाद में कोविड-19 के प्रकोप की वजह से टल गई थी, उनके लिये परीक्षा का इंतजार ‘धीरज का इम्तिहान’ बन गया है। उत्तर पूर्वी दिल्ली के हिंसा प्रभावित क्षेत्र की रहने वाली रानी कुमारी ने बताया कि सीएए को लेकर हुई हिंसा के दौरान हमेशा यह डर लगा रहता था कि पता नहीं कब दरवाजे पर कोई खट-खट हो और वह बुरी खबर की तरह आए, लेकिन हिम्मत थी कि ‘‘यह वक्त भी गुजर जाएगा।’’

मौजपुर की रहने वाली रानी ने बताया, ‘‘लेकिन अब यह अंतहीन प्रतीक्षा में बदल गया है। अब तो मेरा पढ़ने का भी मन नहीं करता। पहले लगा था कि यह वक्त भी गुजर जाएगा। आखिर कोई एक ही चीज को कितनी बार पढ़ सकता है? अब तो शायद परीक्षा की तारीख आने के बाद ही मैं पढ़ाई करुंगी।’’

वहीं, चांदबाग के रहने वाले रवि ने पीटीआई..भाषा को बताया, ‘‘बचपन से हमें समझाया गया कि बोर्ड परीक्षा बहुत जरूरी है और दो साल पहले से ही उसकी तैयारी में जुटना पड़ता है। लेकिन अब सबकुछ बेमानी लगता है, कोई उत्साह नहीं बचा है। अब तो बोर्ड परीक्षा से ज्यादा धीरज की परीक्षा हो रही है।’’

उत्तरी-पूर्वी दिल्ली के ही गोकलपुरी के रहने वाले गगनदीप सिंह ने बताया, ‘‘मुझे लगता है कि जिंदगीभर याद रहेगा कि 10वीं की परीक्षा के दौरान मैं कितना परेशान रहा था। परीक्षा और उसमें अच्छे अंक लाने का तनाव तो अब बेकार की बात लगती है, खास कर तब जब हम हिंसा और वैश्विक महामारी का सामना कर रहे हैं।’’

फरवरी में उत्तरी-पूर्वी दिल्ली में हिंसा भड़क गई थी। इस हिंसा में 53 लोगों की मौत हुई, 200 से ज्यादा लोग जख्मी हुए और संपत्ति का बेतहाशा नुकसान हुआ। इस हिंसा ने सबसे ज्यादा जाफराबाद, मौजपुर, चांदबाग, खुरेजी खास और भजनपुरा इलाके को प्रभावित किया। हिंसा के कारण केन्द्रीय माध्यमिक परीक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने क्षेत्र के 80 से ज्यादा परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षाएं 29 फरवरी तक के लिए स्थगित कर दी थीं।

हालांकि, बाकी परीक्षाएं दो मार्च से हुईं, क्योंकि बोर्ड अधिकारियों का मानना था कि देरी से छात्रों को कॉलेजों में दाखिला लेने में दिक्कत आएगी। बोर्ड ने नए सिरे से परीक्षा की तारीख बतायी जिसके तहत 12वीं की परीक्षा 31 मार्च से 14 अप्रैल तक जबकि 10वीं की परीक्षा 21 से 30 मार्च तक होनी थी। लेकिन, कोरोना वायरस संक्रमण फैलने को देखते हुए 24 मार्च की मध्यरात्रि से देश में 21 दिन का लॉकडाउन लागू हो गया। अब बोर्ड के अधिकारियों का कहना है कि लॉकडाउन समाप्त होने के बाद छात्रों को परीक्षा के 10 दिन पहले सूचना दी जाएगी। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में कोरोना वायरस संक्रमण से मंगलवार तक 114 लोगों की मौत हुई है जबकि 4,421 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

टॅग्स :सीबीएसईexam
Open in App

संबंधित खबरें

भारतBihar Board Date Sheet 2026: बिहार बोर्ड की कक्षा 10,12 के लिए अपेक्षित तिथियां यहां देखें

भारतBihar Assembly Elections 2025: बिहार चुनाव के चलते NIOS 2025 की परीक्षा स्थगित, जानें अब कब होंगे एग्जाम

भारतCBSE 10 and 12 Board Exam 2026 date: सीबीएसई ने कक्षा 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के कार्यक्रम की घोषणा की

भारतCBSE ने बदल दिया पूरा पैटर्न: रटंती विद्या पर नहीं, अब बच्चों का मूल्यांकन उनके सोचने, समझने और प्रयोग करने की क्षमता पर होगा आधारित

भारतCBSE Board Date Sheet 2025-2026: 17 फरवरी से पेपर शुरू?, 10,-12 बोर्ड परीक्षा की अस्थायी ‘डेटशीट’ जारी, सीबीएसई की घोषणा

पाठशाला अधिक खबरें

पाठशालास्प्रिंगर नेचर ने ICSSR, दिल्ली में 'इंडिया रिसर्च टूर' के तीसरे संस्करण को दिखाई हरी झंडी

पाठशालापढ़ाई पर है पूरा ज़ोर, नहीं रहेगा बच्चा कमजोर

पाठशालासत्यार्थी समर स्कूल: 11 देशों के प्रतिभागियों ने किया दिल्ली और राजस्थान आश्रम का दौरा

पाठशालाJEE Advanced: मन में है विश्वास हम होंगे कामयाब?, लगन और जुनून तो मंज़िल मुश्किल नहीं

पाठशालारूस-यूक्रेन के डर के बीच किर्गिस्तान में मेडिकल पढ़ाई को मिल रहा नया ठिकाना