Coronavirus: छत्तीसगढ़ सरकार का फैसला, एक से लेकर नौवीं और 11वीं क्लास के स्टूडेंट्स को किया जाएगा पास
By मनाली रस्तोगी | Updated: April 1, 2020 14:45 IST2020-04-01T14:44:42+5:302020-04-01T14:45:20+5:30
कोविड-19 (COVID-19) के संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए राज्य सरकार ने फैसला किया था कि सभी स्कूल 19 मार्च से बंद हो जाएंगे। कोरोना की वजह से देशभर में हो रहीं बोर्ड परीक्षाएं भी स्थगित कर दी गई हैं। केंद्र सरकार ने भी लॉकडाउन की घोषणा की है।

परीक्षा बगैर अगली क्लास में जाएंगे छात्र, छत्तीसगढ़ सरकार का फैसला (फाइल फोटो)
रायपुर: कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण और लॉकडाउन को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने सार्वजनिक शिक्षा के निदेशक (Director of Public Education) को आदेश दिए हैं कि राज्य में कक्षा एक से लेकर नवीं के स्टूडेंट्स को सत्र 2019-2020 में पास किया जाए। ठीक ऐसे ही 11वीं कक्षा के स्टूडेंट्स को भी सत्र 2019-2020 के लिए पास किया जाएगा।
मालूम हो, कोविड-19 (COVID-19) के संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए राज्य सरकार ने फैसला किया था कि सभी स्कूल 19 मार्च से बंद हो जाएंगे। कोरोना की वजह से देशभर में हो रहीं बोर्ड परीक्षाएं भी स्थगित कर दी गई हैं। मगर केंद्र सरकार के आदेश के बाद पूरा देश 21 दिनों के लिए 14 अप्रैल तक लॉकडाउन कर दिया गया है।
एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, लॉकडाउन होने की स्थिति में छत्तीसगढ़ की बघेल सरकार ने फैसला किया है कि राज्य में कक्षा एक से लेकर नवीं के स्टूडेंट्स की सत्र 2019-2020 में होने वाली परीक्षाएं अब नहीं होंगी। दरअसल, जिस तरह के हालात अभी हैं, उससे यही प्रतीत होता है कि आने वाले समय में भी परीक्षाएं होना संभव नहीं है। ऐसे में स्टूडेंट्स को इस बार ऐसे ही पास कर दिया जाएगा।