लाइव न्यूज़ :

नकल न कर पाने की वजह से उत्तर प्रदेश के 10 लाख बच्चें नहीं देंगे बोर्ड एक्जाम

By IANS | Updated: February 18, 2018 00:56 IST

परीक्षाओं में योगी सरकार की सख्ती की वजह से 10 लाख से ज्यादा छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी है।

Open in App

लखनऊ, 17 फरवरी: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने शनिवार को कहा कि प्रदेश में इस बार हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में सरकार की सख्ती की वजह से 10 लाख से ज्यादा छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी है। उन्होंने कहा कि नई सरकार के गठन के बाद नकल विहीन परीक्षा कराने का भारी दबाव था और सरकार उसमें सफल रही है। लाल बहादुर शास्त्री भवन में पत्रकारों से बातचीत में उपमुख्यमंत्री ने कहा कि पहले की सरकारों में परीक्षाओं में नकल माफियाओं का पूरी तरह से कब्जा हो गया था। लेकिन नई सरकार माफियाओं पर नकेल कसने में कामयाब रही। अगले वर्ष और बेहतर तरीके से परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। 

शर्मा ने कहा, "पहले की सरकारों में बोर्ड की परीक्षाएं दो से ढाई महीने तक चलती थीं, लेकिन हमारी सरकार बनने के बाद इसे एक महीने के भीतर सम्पन्न कराने का प्रयास किया गया। अगले वर्ष हम बोर्ड की परीक्षओं को 15 दिन के भीतर पूरा कराने का प्रयास करेंगे।"

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप ही उप्र सरकार अगले शैक्षणिक सत्र से उप्र में एनसीईआरटी की पुस्तकों को लागू करने का फैसला किया है। इससे छात्रों को काफी लाभ मिलेगा और वे अन्य छात्रों के साथ कदम से कदम मिलाकर चल सकेंगे।

उपमुख्यमंत्री ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आज बजट की आलोचना वे लोग कर रहे हैं, जिन्होंने अपने समय में किसानों और नौजवानों के लिए कुछ नहीं किया। 

डॉ. शर्मा ने कहा, "सरकार ने बजट में हर वर्ग के लिए भरपूर दिया है। सरकार बनते ही हमने किसानों का 36000 करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया था। इस बजट में हमने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे, बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे और पूर्वाचल एक्सप्रेसवे के लिए धन की व्यवस्था की है।"

टॅग्स :examयूपी बोर्डउत्तर प्रदेशयोगी आदित्यनाथ
Open in App

संबंधित खबरें

भारतUP: बूथ पर बैठकर मंत्री और विधायक SIR का फार्म भरवाए, सीएम योगी ने दिए निर्देश, राज्य में 15.44 करोड़ मतदाता, पर अभी तक 60% से कम ने फार्म भरे गए

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

भारतयूपी में निजी संस्थाएं संभालेंगी 7,560 सरकारी गोआश्रय स्थल, पीपीपी मॉडल पर 7,560  गोआश्रय स्थल चलाने की योजना तैयार

भारतमुजफ्फरनगर की मस्जिदों से 55 से ज्यादा लाउडस्पीकर हटाए गए

क्राइम अलर्टEtah Accident: तेज रफ्तार ट्रक का कहर, दो मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, तीन लोगों की मौत

पाठशाला अधिक खबरें

पाठशालास्प्रिंगर नेचर ने ICSSR, दिल्ली में 'इंडिया रिसर्च टूर' के तीसरे संस्करण को दिखाई हरी झंडी

पाठशालापढ़ाई पर है पूरा ज़ोर, नहीं रहेगा बच्चा कमजोर

पाठशालासत्यार्थी समर स्कूल: 11 देशों के प्रतिभागियों ने किया दिल्ली और राजस्थान आश्रम का दौरा

पाठशालाJEE Advanced: मन में है विश्वास हम होंगे कामयाब?, लगन और जुनून तो मंज़िल मुश्किल नहीं

पाठशालारूस-यूक्रेन के डर के बीच किर्गिस्तान में मेडिकल पढ़ाई को मिल रहा नया ठिकाना