नई दिल्ली, 26 जून: दिल्ली विश्वविद्याल में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू है। इस मौके पर दिल्ली विश्वविद्याल की दूसरी कटऑफ लिस्ट जारी कर दिया है। दिल्ली विश्वविद्यालय में जारी दूसरी कटऑफ लिस्ट अपार संभावनाएं लेकर आया है। दूसरी कट ऑफ लिस्ट में अलग-अलग कोर्सों में 0.25 से 5 फीसदी तक की गिरावट दिखी। दूसरी कट ऑफ लिस्ट जारी होने के एक दिन बाद कुल 5,000 से अधिक छात्रों ने दिल्ली विश्वविद्यालय के तहत विभिन्न कॉलेजों में प्रवेश लिया। बता दें कि पहली कटऑफ लिस्ट जारी होने के तीन के अंदर 15000 छात्रों ने एडमिशन लिया था।
इन कॉलेजों की भरी सीटें
पहली कटऑफ लिस्ट के बाद कुछ कॉलेजों में ह्यूमेनिटीज कोर्स में दाखिले बंद हो गये हैं। दूसरी लिस्ट में भी कॉलेजों ने कटऑफ व्यवहारिक रखा है। जिसकी वजह से दाखिले का मौका बरकरार है। ह्यूमेनिटीज की तरह ही साइंस कोर्स में भी दाखिले कुछ जगह बंद हो चुके हैं। हिंदू कॉलेज में साइंस के आठ में सात कोर्स में दाखिले बंद हैं। सिर्फ बीएससी ऑनर्स बॉटनी में 95 फीसदी तक दाखिला मिल सकता है। लेडी श्रीराम ने पहली लिस्ट में सभी कॉलेजों में सर्वाधिक बीए प्रोग्राम की कटऑफ 98.75 फीसदी निकाली थी। जबकि दूसरी कटऑफ में 1 फीसदी की कमी कर 97.75 फीसदी निकाली है।
इन कोर्स में एडमिशन के बढ़े चांस
दूसरी लिस्ट में श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स, एसएसआर, हिंदू, मिरांडा जैसे कॉलेजों में 0.25 से 5 फीसदी की गिरावट हुई है। बता दें कि एलएलआर सहित कुछ कॉलेजों में विभिन्न कोर्स में एडमिशन बंद हो चुके हैं। क्योंकि 56000 सिटों में 15000 सीट में छात्रों ने एडमिशन लिया है। श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स, एसएसआर, हिंदू, मिरांडा जैसे कॉलेजों में कई कोर्सेस में दाखिले बंद हो चुके हैं। इसके अलावा दूसरी कटऑफ लिस्ट में चयनित छात्र अपने एडमिशन दिल्ली विश्वविद्यालय के एसआरसीसी, किरोड़ीमल, एआरएसडी, वेंकी, गार्गी कॉलेज समेत कई कॉलेजों में अभी ऐडमिशन के चांस हैं। संस्कृत ऑनर्स को 2017 के मुकाबले 10% नीचे गिराने का असर साफ दिखा। वहीं, हाई कटऑफ के बावजूद एलएसआर के सात कोर्स बंद हो गए।