दिल्ली विश्वविद्यालय ने मंगलवार (27 अगस्त) को अपनी आठवीं कट-ऑफ सूची जारी की, जिसमें अभी भी कई प्रमुख कॉलेजों में बी कॉम (ऑनर्स) और बी कॉम समेत कई पाठ्यक्रमों में छात्रों के लिए प्रवेश के दरवाजे खुले हैं। छात्र दिल्ली विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर 8वीं कट-ऑफ सूची देख सकते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आठवें कटऑफ के जरिए रामजस कॉलेज में इंग्लिश ऑनर्स में 95.25%, हिंदी ऑनर्स में 86.50 फीसद, हिस्ट्री ऑनर्स में 94.75 फीसद और बीकॉम ऑनर्स में 96.75 फीसद तक कटऑफ जारी हुआ।
इन कॉलेजों में अभी भी एडमिशन का मौका
बता दें कि छात्र रामजस कॉलेज, हिंदू कॉलेज, हंसराज कॉलेज, दौलत राम कॉलेज, श्रीराम कॉलेज आॅफ कॉमर्स, गार्गी कॉलेज और लेडी श्रीराम कॉलेज फॉर वूमेन जैसे प्रमुख कॉलेजों में इकोनॉमिक्स आॅनर्स, बीकॉम आॅनर्स, इंग्लिश ऑनर्स जैसे पाठ्यक्रम में दाखिला लेने का अवसर छात्रों के पास है।
एडमिशन के लिए जरूरी दस्तावेज
- एडमिशन के लिए छात्रों के पास 10वीं और 12वीं कक्षा के सर्टिफिकेट और प्रमाणपत्र होना चाहिए।- छात्रों अपने साथ चरित्र प्रमाणपत्र भी ले जाएं। - इसके साथ ही छात्र दो पासपोर्ट साइज की फोटो साथ लें ले। - अगर दिल्ली के अलावा दूसरे राज्यों के छात्र एडमिशन ले रहे हैं तो उनके पास ट्रांसफर सर्टिफिकेट होना आवश्यक है। - छात्र माइग्रेशन सर्टिफिकेट भी लें ले।