डॉ. बाबासाहब आंबेडकर मराठवाड़ा विवि में पीएचडी प्रवेश परीक्षा का मुहूर्त टला

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: December 26, 2018 08:18 AM2018-12-26T08:18:33+5:302018-12-26T08:18:33+5:30

Dr. Babasaheb Ambedkar Marathwada University's PHD examination has postponed | डॉ. बाबासाहब आंबेडकर मराठवाड़ा विवि में पीएचडी प्रवेश परीक्षा का मुहूर्त टला

डॉ. बाबासाहब आंबेडकर मराठवाड़ा विवि में पीएचडी प्रवेश परीक्षा का मुहूर्त टला

डॉ. बाबासाहब आंबेडकर मराठवाड़ा विश्वविद्यालय प्रशासन ने नवंबर माह में ही बताया था कि दिसंबर माह के अंतिम सप्ताह तक नई पीएचडी इंट्रेंस टेस्ट (पेट-5) का आयोजन किया जाएगा, पर पूर्व में पेट-4 के छात्रों के कई सारे मसले प्रलंबित होने से विवि को अगली पेट परीक्षा लेना वर्तमान में संभव नहीं दिख रही है।  परिणामस्वरूप विवि परीक्षा की तिथि फिर आगे धकेलने पर मजबूर हुआ है।

सूत्रों ने बताया कि पेट-4 के सभी लंबित मामलों को जल्द निपटाने का प्रयास प्रशासन ने किया पर इसमें विवि प्रशासन को सफलता मिलने में देरी हुई है। पीएचडी के लिए वर्ष 2009 में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा जारी किए नियम और शर्त के अनुसार इस विवि में अब तक चार पीएचडी इट्रेंस टेस्ट हो चुके हैं।

अब पांचवीं परीक्षा दिसंबर 2018 में लेने की बात विवि के कुलपति और प्र- कुलपति कार्यालय ने कही थी। इसके लिए बताया गया कि दिसंबर माह में विवि प्रशासन पेट-5 के लिए विज्ञापन देगा। उसके बाद ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किया जाएगा, और इसी माह के अंत में प्रवेश पूर्व परीक्षा का आयोजन होगा। पर अब यह सारी बातें केवल सपना ही लग रही है।

नेट, सेट जैसी परीक्षाओं की तर्ज पर ही यह परीक्षा ली जाएगी, ऐसी जानकारी भी विवि प्रशासन ने दी थी। पर अब पेट-4 के विभ्भिन लंबित मामले जब तक पूरे नही होंगे। तब तक विवि प्रशासन को अगली पेट-5 परीक्षा के लिए मुहूर्त मिलना असंभव है, क्योंकि पिछली परीक्षा के पात्र छात्रों में किसी को गाइड नहीं मिला है, किसी का नाम मेधा सूची में नहीं है, तो किसी छात्र को प्रोविजनल लेटर नहीं मिला है, तो कई सारे छात्र राष्ट्रीय स्तर की फेलोशिप मिलने के लिए आवेदन कर रहे हैं। इससे पेट-4 के ही छात्रों के विभिन्न मसले अब तक हल नहीं हुए हैं।

Web Title: Dr. Babasaheb Ambedkar Marathwada University's PHD examination has postponed

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे