दिल्ली: MBBS के लिए एक और मेडिकल कॉलेज, राममनोहर लोहिया अस्पताल में इसी सत्र से शुरू होगी पढ़ाई

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 19, 2019 02:52 PM2019-06-19T14:52:50+5:302019-06-19T14:52:50+5:30

टीम ने अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में विद्यार्थियों के रहने और उनके लिए कक्षाओं के प्रबंध संबंधी संभावनाओं को तलाशने के लिए दौरा कर मंथन किया।

Delhi: Another Medical College for MBBS, Ram Manohar Lohia Hospital will be ready from this session | दिल्ली: MBBS के लिए एक और मेडिकल कॉलेज, राममनोहर लोहिया अस्पताल में इसी सत्र से शुरू होगी पढ़ाई

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsदिल्ली के राममनोहर लोहिया अस्पताल शुरू होगी एमबीबीएस की पढ़ाईइसी वर्ष अगस्त से शुरू होगा एमबीबीएस के लिए सत्र, स्वास्थ्य मंत्रालय की एक टीम ने लिया अस्पताल का जायजा

दिल्ली के राममनोहर लोहिया अस्पताल में इसी सत्र से एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू होगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह दसवां मेडिकल कॉलेज होगा जहां एमबीबीएस की पढ़ाई होगी। सत्र अगस्त से शुरू होगा। मंगलवार (18 जून) को स्वास्थ्य मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के एक दल ने स्नाकोत्तर चिकित्सा शिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान, डॉक्टर राम मनोहर लोहिया अस्पताल का जायजा लिया। 

टीम ने विद्यार्थियों के रहने और उनके लिए कक्षाओं के प्रबंध संबंधी संभावनाओं को तलाशने के लिए दौरा कर मंथन किया। वहीं, अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि इसी वर्ष अगस्त से एबीबीएस का सत्र राममनोहर लोहिया अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में शुरू हो सकेगा।

Web Title: Delhi: Another Medical College for MBBS, Ram Manohar Lohia Hospital will be ready from this session

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे