Coronavirus: लॉकडाउन के बीच दिल्ली सरकार की नई पहल, स्कूली बच्चों के लिए शुरू होंगी 'हैप्पीनेस क्लासेज'

By भाषा | Published: April 12, 2020 05:15 PM2020-04-12T17:15:13+5:302020-04-12T17:15:13+5:30

कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच दिल्ली सरकार ने एक नई पहल शुरू की है। दरअसल, अब स्कूली बच्चों के लिए दिल्ली सरकार 'हैप्पीनेस क्लासेज' शुरुआत करने वाली है। इसके तहत बच्चों को आत्मविश्वासी बनाया जाएगा।

COVID-19: Delhi government will start 'Happyness classes' for school children | Coronavirus: लॉकडाउन के बीच दिल्ली सरकार की नई पहल, स्कूली बच्चों के लिए शुरू होंगी 'हैप्पीनेस क्लासेज'

(फाइल फोटो)

Highlightsउपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि 'हैप्पीनेस क्लासेज' के पीछे का उद्देश्य बच्चों को आत्मविश्वासी बनाना है और खुद को बेहतर तरीके से जानना है।हैप्पीनेस क्लासेज की गतिविधियां अब माता-पिता द्वारा घर पर हर रोज आयोजित की जाएंगी।

नई दिल्ली: स्कूली बच्चों के लिए दिल्ली सरकार की परियोजना 'हैप्पीनेस क्लासेज' रविवार (12 अप्रैल) से फिर से शुरू होगी। कोविड-19 (COVID-19) के मद्देनजर देश में लागू लॉकडाउन (बंद) के बीच छात्र अपने घरों से ही कक्षा में भाग ले पाएंगे। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि इस मुश्किल समय में 'हैप्पीनेस क्लासेज' (खुशी की पाठशाला) की महत्वपूर्ण भूमिका है। 

उन्होंने कहा, 'हैप्पीनेस क्लासेज' के पीछे का उद्देश्य बच्चों को आत्मविश्वासी बनाना है और खुद को बेहतर तरीके से जानना है। हमारे स्कूलों में हर रोज सभी 16 लाख छात्र माइंडफुलनेस (खुद को सचेत रखने की प्रक्रिया) का अभ्यास करते हैं।' उन्होंने कहा, 'हम सभी आज चिंता से ग्रसित हैं। ये सामान्य दौर नहीं है और हमें नहीं पता कि मनोरंजन के रूप में क्या करना है। हम बाहर नहीं जा सकते, सिनेमाघर नहीं जा सकते या पार्कों में नहीं बैठ सकते, हम अपने परिवार के साथ अपने घरों तक ही सीमित हो गए हैं।' 

ऐसे समय में हैप्पीनेस क्लासेज के महत्व को रेखांकित करते हुए शिक्षा मंत्री सिसोदिया ने कहा, 'हैप्पीनेस क्लासेज की गतिविधियां अब माता-पिता द्वारा घर पर हर रोज आयोजित की जाएंगी।' उन्होंने कहा, 'हम अपने शिक्षकों की मदद से लगभग 8 लाख छात्रों और उनके परिवारों को ध्यान का अभ्यास कराने में सहायता करेंगे। यह हमारे घरों में माहौल को सकारात्मक बनाने और परिवारों को एक साथ अच्छा समय बिताने के लिए प्रेरित करने के लिए महत्वपूर्ण है।'

Web Title: COVID-19: Delhi government will start 'Happyness classes' for school children

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे