coronavirus outbreak: मोदी सरकार के आदेश के बाद सीबीएसई और यूनिवर्सिटी परीक्षाएं 31 मार्च तक टली

By निखिल वर्मा | Published: March 19, 2020 10:30 AM2020-03-19T10:30:27+5:302020-03-19T10:30:27+5:30

सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) १०थ/१२थ २०२०: परीक्षाओं की नई तारीखों का ऐलान 31 मार्च के बाद किया जाएगा. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) 31 मार्च को पहले परिस्थितियों का आकलन करेगा, उसके आगे का निर्णय लिया जाएगा.

coronavirus viras ki taaza khabar cbse cancelled exam 10th and 12th board examinations due to covid19 pandemic india | coronavirus outbreak: मोदी सरकार के आदेश के बाद सीबीएसई और यूनिवर्सिटी परीक्षाएं 31 मार्च तक टली

31 मार्च तक रद्द हुई सीबीएसई की परीक्षाएं (फाइल फोटो)

Highlightsचीन के बाद कोरोना वायरस ने सबसे ज्यादा तबाही इटली, ईरान, स्पेन, फ्रांस और अमेरिका में मचाई है, भारत में अब तक कोरोना वायरस के 166 मामले सामने आए हैं.भारत में चंडीगढ़, पुडुचेरी, लद्दाख, जम्मू-कश्मीर के अलावा 14 राज्यों में कोविड-19 के केस सामने आए हैं.

दुनिया भर में कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के बीच भारत में आम लोगों की सुरक्षा को लेकर व्यापक इंतजाम किया जा रहा है। देश में स्कूली बच्चों का ध्यान रखते हुए पहले ही कई राज्यों स्कूल-कॉलेज बंद कर दिया है। स्कूल-कॉलेज बंद होने के बीच सीबीएसई और यूनिवर्सिटीज की परीक्षाएं जारी थी। लेकिन अब तक भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते केसों के बीच केंद्र सरकार ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) और विभिन्न विश्वविद्यालयों को परीक्षा रद्द करने का निर्देश दिया है। मानव संसाधन विकास मंत्रालय (एचआरडी) के सचिव अमित खरे ने परीक्षाओं का रद्द करने का निर्देश दिया है।

इसके बाद सीबीएसई ने आधिकारिक बयान जारी करके कहा, 31 मार्च तक होने वाली सीबीएसई की सभी परीक्षाएं रद्द की जाती है। सीबीएसई बोर्ड के सचिव अनुराग त्रिपाठी के अनुसार, CBSE बोर्ड परीक्षाओं की नई तारीखें 31 मार्च के बाद तय की जाएंगी। नई तारीखों से पहले परिस्थितियों का आकलन किया जाएगा। इसके अलावा जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू), दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू), जामिया मिल्लिया इस्लामिया, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) जैसे बड़े विश्वविद्यालय पहले ही अपने यहां शैक्षणिक गतिविधियां रद्द कर चुके हैं।

राज्य/केंद्रशासित प्रदेशभारतीयविदेशीमौत
आंध्र प्रदेश100
दिल्ली 1111
हरियाणा3140
केरल2520
महाराष्ट्र4231
ओडिशा100
पुडुचेरी100
पंजाब 100
राजस्थान520
तमिलनाडु200
तेलंगाना420
चंडीगढ़100
जम्मू-कश्मीर400
लद्दाख800
उत्तर प्रदेश1610
उत्तराखंड100
कर्नाटक1401
पश्चिम बंगाल 100
कुल14125

3

जेईई मेन अप्रैल 2020 की तारीखें बढ़ी

आईआईटी और एनआईटी जैसे इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए होने वाली एनटीए जेईई मेन परीक्षा 2020 को स्थगित कर दिया गया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जेईई मेन अप्रैल परीक्षा 2020 को 5, 7, 9 और 11 अप्रैल को आयोजित करवाने वाला था। जेईई मेन परीक्षा का एडमिट कार्ड 20 मार्च को जारी होने वाला था, अब यह 31 मार्च को जारी होगा।

भारत में कोरोना वायरस के 166 मामले

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार (19 मार्च) को भारत में कोरोना वायरस के 166 मामलों पुष्टि की है। कोरोना वायरस से 141 भारतीय नागरिक जबकि 25 विदेशी नागरिक संक्रमित पाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार भारत में कोविड-19 से तीन लोगों की मौत हुई है। दुनियाभर में इसके मामले बढ़कर 2.19 लाख पार हो चुके हैं जबकि 175 देशों में फैली यह महामारी अब तक 8900 लोगों की जान ले चुकी है।

English summary :
Central Board of Secondary Education (CBSE) 10th/12th Exam Update: central government has directed the Central Board of Secondary Education (CBSE) and various universities to cancel the examination. Ministry of Human Resource Development (HRD) Secretary Amit Khare has directed to cancel the examinations.


Web Title: coronavirus viras ki taaza khabar cbse cancelled exam 10th and 12th board examinations due to covid19 pandemic india

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे