Coronavirus का असर: बिहार में हाईस्कूल और इंटर के शिक्षकों की बहाली टली, जानें नया शेड्यूल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 21, 2020 01:00 PM2020-03-21T13:00:20+5:302020-03-21T13:00:20+5:30

कोरोना वायरस: एहतियात के तौर पर बिहार में स्कूल, कॉलेज, कोचिंग व सिनेमाघर बंद करा दिये गये हैं।

Coronavirus Effect on recruitment of high school and inter teachers in Bihar postponed, learn new schedule | Coronavirus का असर: बिहार में हाईस्कूल और इंटर के शिक्षकों की बहाली टली, जानें नया शेड्यूल

Coronavirus का असर: बिहार में हाईस्कूल और इंटर के शिक्षकों की बहाली टली, जानें नया शेड्यूल

Highlightsतमाम जिलों के डीएम ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट है। रोकथाम के लिए शहर व ग्रामीण इलाकों में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

पटना: कोरोना वायरस का असर विश्वभर में दिखाई दे रहा है। वहीं, भारत की बात की जाए तो यहां कई शहर लॉकडाउन है। सिर्फ दवा, सब्जी और जरूरी चीजों के दुकान खुले हैं। इतना ही नहीं कोरोना का असर कई नौकरियों पर भी पड़ रहे हैं। इसी बीच कोरोना वायरस के चलते बिहार में चल रही शिक्षकों की बहाली भी टाल दी गयी है। शिक्षा विभाग ने अब शिक्षक बहाली का नया शेड्यूल जारी किया है।

हिंदुस्तान में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में छठे चरण के नियोजन के तहत 30 हजार से अधिक खाली पदों पर अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों को 27 एवं 28 मार्च को जिलास्तर पर नियोजन इकाइयों द्वारा काउंसिलिंग के बाद उन्हें नियोजनपत्र बांटा जाना था। जिसे कोरोना वायरस के चलते रोक दिया गया है और अब शिक्षा विभाग ने नया शेड्यूल जारी किया है। 

शिक्षा विभाग द्वारा जारी नए शेड्यूल के मुताबिक चयनित अभ्यार्थियों की सूची 7 अप्रैल तक जारी करेगी। वहीं, जिलास्तर पर काउंसलिंग के बाद नगर निकाय 11 और जिला परिषद को 13 अप्रैल को नियोजन पत्रों को सौंपा जाएगा। 
 वहीं कोरोना वायरस के चलते राज्य के सभी स्कूलों को 31 मार्च तक बंद रखने का आदेश दिया गया है। आदेश में कहा गया है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सरकारी कार्यालयों में आगंतुकों की संख्या सीमित करने का भी आदेश है।

इससे पहले गोपालगंज, सीवान, वैशाली, बक्सर, अरवल सहित कई जिलों के जिलाधिकारियों ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों व सिविल सर्जन के साथ बैठक कर पूरे जिले में धारा 144 लागू कर दी। बताया जार रहा कि जिला प्रशासन ने कोरोना से लडने की पूरी तैयारी जिला स्तर पर कर ली है। सभी संबंधित विभागों को दिशा-निर्देश भेज दिये गये हैं. सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और जिला अस्पतालों में इन्फ्रा रेड थर्मामीटर से संदिग्धों की पहचान करने की व्यवस्था की गई है।

तमाम जिलों के डीएम ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट है। लोगों से भी सावधानी बरतने की अपील की गई है। रोकथाम के लिए शहर व ग्रामीण इलाकों में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। सभी विभागों के अधिकारियों को इससे संबंधित निर्देश दिया गया है। एहतियात के तौर पर स्कूल, कॉलेज, कोचिंग व सिनेमाघर बंद करा दिये गये हैं।
 

Web Title: Coronavirus Effect on recruitment of high school and inter teachers in Bihar postponed, learn new schedule

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Biharबिहार