Coronavirus: दिल्ली विश्वविद्यालय पूरी प्रवेश प्रक्रिया को ऑनलाइन करने पर कर रहा विचार

By भाषा | Published: April 10, 2020 11:39 PM2020-04-10T23:39:51+5:302020-04-10T23:39:51+5:30

दिल्ली विश्वविद्यालय के सभी प्रचार्यों को नौ अप्रैल को भेजे गए पत्र में डीन (प्रवेश) शोभा बगई ने कहा, ‘‘सोच-समझ कर यह प्रयास किया जा रहा है कि प्रवेश प्रक्रिया के दौरान अनिवार्य दस्तावेजों के भौतिक सत्यापन के लिए छात्रों को कम से कम विश्वविद्यालय परिसर में आना पड़े।’’

Coronavirus: Delhi University is considering making the entire admission process online | Coronavirus: दिल्ली विश्वविद्यालय पूरी प्रवेश प्रक्रिया को ऑनलाइन करने पर कर रहा विचार

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsकोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय परिसर के चक्कर काटने से रोकने के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय अपनी पूरी प्रवेश प्रक्रिया को ऑनलाइन करने पर विचार कर रहा है।अधिकारियों ने बताया कि विश्वविद्यालय ने यह देखते हुए कॉलेजों से सूचनाएं एकत्र करनी शुरू कर दी हैं कि लॉकडाउन (बंद) खुलने के बाद उसके पास तैयारी करने के लिए बहुत कम समय होगा।

कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय परिसर के चक्कर काटने से रोकने के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय अपनी पूरी प्रवेश प्रक्रिया को ऑनलाइन करने पर विचार कर रहा है।

अधिकारियों ने बताया कि विश्वविद्यालय ने यह देखते हुए कॉलेजों से सूचनाएं एकत्र करनी शुरू कर दी हैं कि लॉकडाउन (बंद) खुलने के बाद उसके पास तैयारी करने के लिए बहुत कम समय होगा।

कोरोना वायरस संक्रमण के कारण विश्वविद्यालय ने फिलहाल पंजीकरण प्रक्रिया भले ही रोक दी है, लेकिन दाखिले से जुड़ी उसकी शाखा इस दिशा में लगातार काम कर रही है।

दिल्ली विश्वविद्यालय के सभी प्रचार्यों को नौ अप्रैल को भेजे गए पत्र में डीन (प्रवेश) शोभा बगई ने कहा, ‘‘सोच-समझ कर यह प्रयास किया जा रहा है कि प्रवेश प्रक्रिया के दौरान अनिवार्य दस्तावेजों के भौतिक सत्यापन के लिए छात्रों को कम से कम विश्वविद्यालय परिसर में आना पड़े।’’

उन्होंने कॉलेजों से सभी जरूरी सूचनाएं अपनी वेबसाइट पर डालने और इसका लिंक प्रवेश शाखा को भेजने को भी कहा है।

Web Title: Coronavirus: Delhi University is considering making the entire admission process online

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे