कोरोना वायरस अपडेट्स: IIT बॉम्बे की 29 मार्च तक सभी क्लासेस बंद, आईआईटी खड़गपुर, IIEST शिवपुर के भी शैक्षणिक गतिविधियां प्रभावित

By भाषा | Published: March 14, 2020 07:25 PM2020-03-14T19:25:21+5:302020-03-14T19:26:09+5:30

Corona virus updates: IIT Kharagpur and Bombay, IIEST Shivpur suspends educational activities till 31 March | कोरोना वायरस अपडेट्स: IIT बॉम्बे की 29 मार्च तक सभी क्लासेस बंद, आईआईटी खड़गपुर, IIEST शिवपुर के भी शैक्षणिक गतिविधियां प्रभावित

कोरोना वायरस अपडेट्स: IIT बॉम्बे की 29 मार्च तक सभी क्लासेस बंद, आईआईटी खड़गपुर, IIEST शिवपुर के भी शैक्षणिक गतिविधियां प्रभावित

कोलकाता: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) खड़गपुर, भारतीय अभियांत्रिकी विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईईएसटी) शिवपुर ने कोरोना वायरस के खतरे के चलते 31 मार्च तक एहतियातन सभी शैक्षणिक गतिविधियों को स्थगित कर दिया। वहीं, आईआईटी बॉम्बे  ने 27 मार्च तक सभी शैक्षणिक गतिविधियां बंद कर दी है। IIT बॉम्बे की ओर से कहा गया कि सभी कक्षा और प्रयोगशाला निर्देश 29 मार्च तक निलंबित हैं। 

आईआईटी खड़गपुर के निदेशक वी. के. तिवारी ने बताया कि परिसर में रहे रहे छात्रों और निवासियों को बाहर नहीं जाने की सलाह दी गई है जबकि बाहर रहने वाले छात्रों को घर में ही रहने को कहा गया है। उन्होंने शुक्रवार को जारी बयान में कहा कि अगली सूचना तक सभी संगोष्ठी, सम्मेलन और कार्यशालाएं स्थगित रहेंगी।

परिसर में प्रवेश सुरक्षा कर्मियों द्वारा नियंत्रित किया जाएगा। तिवारी ने कहा कि छात्रों के लिए ऑनलाइन कक्षाओं की सुविधाएं जारी रहेंगी। आईआईईएसटी शिवपुर के रजिस्ट्रार विमान बंदोपाध्याय ने बताया कि संस्थान ने 31 मार्च तक सभी कक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं और छात्रों को परिसर से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी गई।

बंदोपाध्याय ने कहा कि जो छात्र बाहर हैं उन्हें स्थिति सुधरने तक परिसर में नहीं आने की सलाह दी गई है। विश्व भारती विश्वविद्यालय ने भी शुक्रवार को विदेशी छात्रों को छोड़ सभी छात्रों को तुरंत छात्रावास खाली करने का निर्देश दिया। 

Web Title: Corona virus updates: IIT Kharagpur and Bombay, IIEST Shivpur suspends educational activities till 31 March

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे