CBSE 10th-12th Registration: त्योहार की वजह से न भूलें CBSE 10th-12th रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख, यहां जानें पूरी डिटेल्स

By धीरज पाल | Published: October 18, 2018 02:38 PM2018-10-18T14:38:47+5:302018-10-18T14:53:35+5:30

दीपावली, छठ, दशहरा, रामनवमी, नवरात्रि जैसे त्योहारों का सीजन चल रहा है। सीबीएसई ने कक्षा 9वीं और 11वीं के एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। वहीं, 10वीं और 12वीं के लिए अभी समय लग सकता है।

cbse.nic.in CBSE 10th-12th exam 2019: registration date and details check here  | CBSE 10th-12th Registration: त्योहार की वजह से न भूलें CBSE 10th-12th रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख, यहां जानें पूरी डिटेल्स

CBSE 10th-12th Registration: त्योहार की वजह से न भूलें CBSE 10th-12th रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख, यहां जानें पूरी डिटेल्स

दीपावली, छठ, दशहरा, रामनवमी, नवरात्रि जैसे त्योहारों का सीजन चल रहा है। फेस्टिवल सीजन में पूरा देश जश्न की तैयारियों में डूबा हुआ है। इन त्योहारों का असर छात्रों पर खूब पड़ता है। स्टूडेंट अपने परिवार वालों के साथ खरीददारी से लेकर जश्न मनाने की तैयारी में जुटे रहते हैं। इन्हीं त्योहारों के बीच केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE- इसे लोग सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन के नाम से भी जानते हैं।) ने साल 2019 में आयोजित होने वाले कक्षा 10वीं और 12वीं के एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख घोषित कर दी है। जिसे छात्र सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in पर जाकर एग्जाम से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। 

जानें CBSE 10th-12th exam 2019 की रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 

सीबीएसई ने कक्षा 9वीं और 11वीं के एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। वहीं, 10वीं और 12वीं के लिए अभी समय लग सकता है। सीबीएसई ने निर्देश दिया है कि 10वीं व 12वीं के रजिस्ट्रेन में आधार कार्ड अनिवार्य नहीं है।  सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंड्री एजुकेशन (सीबीएसई) ने पिछले साल 17 अक्टूबर से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू की थी। मान्यता प्राप्त स्कूलों को छात्रों का पंजीकरण शुरू करने से पहले अपना ऑनलाइन पंजीकरण कराना होगा। 

बता दें कि दसवीं के विद्यार्थियों को पांच विषयों के लिए पंजीकरण शुल्क 750 रुपये देने होंगे। साथ ही प्रत्येक अतिरिक्त विषय के लिए 150 रुपये का भुगतान करना होगा।

दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 10वीं के विद्यार्थियों को पांच विषयों के लिए 375 रुपये और अतिरिक्त विषय के लिए 75 रुपये देना होगा। पांच नवंबर तक बिना देरी शुल्क के पंजीकरण कराया जा सकेगा। 12वीं के लिए पांच विषयों के लिए पंजीकरण शुल्क 750 व हर अतिरिक्त विषय के लिए 150 रुपये देना होगा।

English summary :
CBSE Exam 2018-19 Registration Date: CBSE (Central Board of Secondary Education) has started the process of registration for class 9th and 11th exams 2019. At the same time, it may take time for the 10th and the 12th. CBSE has instructed that the Aadhaar card is not mandatory in the 10th and 12th registries.


Web Title: cbse.nic.in CBSE 10th-12th exam 2019: registration date and details check here 

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे