CBSE इस तारीख से कराएगा 10वीं और 12वीं के प्रेक्टिकल्स

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: December 13, 2017 04:42 PM2017-12-13T16:42:35+5:302017-12-14T17:38:30+5:30

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं और 12वीं की प्रायोगिक परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान कर दिया है।

CBSE will make the 10th and 12th experimental exams from this date | CBSE इस तारीख से कराएगा 10वीं और 12वीं के प्रेक्टिकल्स

exam

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं और 12वीं की प्रायोगिक परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान कर दिया है। 

बोर्ड ने सर्कुलर जारी कर सीबीएसई से संबंधित स्कूलों को निर्देश दिए हैं कि वे 10वीं और 12वीं की प्रायोगिक पीराक्षाएं 16 जनवरी से कराएं। इसके साथ उसने कहा है कि सभी स्कूल प्रायोगिक परीक्षा के मार्क्स 25 फरवरी से पहले वेबसाइट पर अपलोड करें।

बोर्ड द्वारा प्रायोगिक परीक्षाओं की तारीख के ऐलान के बाद अब उम्मीदवारों को मार्च में आयोजित होने वाली परीक्षाओं की डेटशीट का इंतजार है। वहीं, सीबीएसई परीक्षाओं का शेड्यूल अभी भी जारी नहीं किया गया है।

बोर्ड ने सभी स्कूलों को  प्रायोगिक परीक्षाओं को लेकर भी सर्कुलर भेज दिया है, जिसमें कई दिशा-निर्देश दिए गए हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो 12वीं कक्षा की प्रायोगिक परीक्षाओं के लिए आंसर शीट भी जारी कर दी गई है। 

बताया जा रहा है कि लिखित परीक्षाओं के नतीजे भी जल्द ही जारी कर दिए जाएंगे। परीक्षा में भाग लेने वाले विद्यार्थी लेटेस्ट अपडेट आधिकारिक वेबसाइट से ले सकते हैं।

आपको बता दें कि सीबीएसई प्रायोगिक परीक्षाओं का आयोजन स्कूलों में सीबीएसई के एग्जामिनर की ओर से किया जाता है।
 

Web Title: CBSE will make the 10th and 12th experimental exams from this date

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :CBSEसीबीएसई