सीबीएसई छात्रों का इंतजार खत्म, शिक्षा मंत्री ने कहा- दो दिन के भीतर आ जाएगी एग्जाम डेट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 5, 2020 01:42 PM2020-05-05T13:42:42+5:302020-05-05T13:57:39+5:30

शिक्षा मंत्री ने आज राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) और ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन मेन (JEE Main) के एग्जाम डेट की घोषणा की।

CBSE students education minister exam date will come within two days | सीबीएसई छात्रों का इंतजार खत्म, शिक्षा मंत्री ने कहा- दो दिन के भीतर आ जाएगी एग्जाम डेट

सीबीएसई छात्रों का इंतजार खत्म, शिक्षा मंत्री ने कहा- दो दिन के भीतर आ जाएगी एग्जाम डेट

कोरोना महामारी की वजह से सीबीएसई बोर्ड की बची हुई परीक्षाएं अब जल्द आयोजित की जाएगी। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने मंगलवार (05 मई) को ताजा जानकारी देते हुए कहा कि सीबीएसई की बोर्ड की परीक्षाओं की तारीख का ऐलान दो दिनों के अंदर किया जाएगा। परीक्षाओं की तारीख की घोषणा खुद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक करेंगे। इसके अलावा छात्र सीबीएसई के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर पूरा शेड्यूल चेक कर सकते हैं।

वहीं, शिक्षा मंत्री ने आज राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) और ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन मेन (JEE Main) के एग्जाम डेट की घोषणा की। बता दें कि जेईई मेन 2020 की परीक्षा 18 जुलाई 2020 से शुरू होकर 23 जुलाई 2020 तक आयोजित की जाएगी, जबकि 26 जुलाई 2020 को नीट यूजी 2020 का आयोजन  किया जाएगा।


कोविड-19 से मुकाबले के लिये लागू देशव्यापी लॉकडाउन के कारण ये दोनों परीक्षाएं टाल दी गई थी । निशंक ने कहा, ‘‘ जेईई-मेन्स परीक्षा 18-23 जुलाई तक आयोजित होगी जबकि जेईई-एडवांस्ड अगस्त में होगी । नीट परीक्षा 26 जुलाई को आयोजित होगी । ’’ उन्होंने कहा कि 10वीं और 12वीं कक्षा की सीबीएसई बोर्ड की लंबित विषयों की परीक्षा पर जल्द ही निर्णय किया जायेगा ।

Web Title: CBSE students education minister exam date will come within two days

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे