सीबीएसई ने जारी किया 10वीं और 12वीं कक्षा के सैंपल पेपर, यहां करें डाउनलोड
By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: January 18, 2019 16:05 IST2019-01-18T16:03:01+5:302019-01-18T16:05:04+5:30

सीबीएसई ने जारी किया 10वीं और 12वीं कक्षा के सैंपल पेपर, यहां करें डाउनलोड
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, सीबीएसई ने हाल ही में कक्षा 10वीं और 12वीं के सेंपल पेपर जारी कर दिया है। इसके लिए सीबीएसई ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। छात्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। इससे पहले बोर्ड ने क्लास 12 के बोर्ड एग्जाम 2019 की परीक्षाओं की डेट में कुछ चेंजेज किए गए थे। इन परिवर्तनों को आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in. पर भी जारी कर दिया गया है। आप भी देखिए कि किन-किन परीक्षाओं कीडेट में किया गया है परिवर्तन।
यहां चेक करें 10वीं के सेंपल पेपर
http://cbseacademic.nic.in/web_material/SQP/CLASS_X_2018_19/X-Science_SQP_2018-19.pdf
कम्प्यूटर साइंस की तिथि में हुआ है बदलाव
नई रिवाइज्ड शीट के मुताबिक कम्प्यूटर साइंस और इनफोर्मेटिक्स प्रेक्टिस का एग्जाम अब दो अप्रैल 2019 को पोस्टफोन कर दिया गया है। आपको बता दें ये परीक्षा पहले मार्च 28 को होना था मगर अब यह दो अप्रैल को आयोजित होगी।
वहीं फिलॉसिफी, इंटरपेन्योरशिप, ह्युमन राइट्स एंड जेंडर स्टडीज, थिएटर स्टडीज एंड लाइब्रेरी ऑर इंफॉर्मेशन साइंस जो पहले दो अप्रैल को होना था वो अब चार अप्रैल 2019 को आयोजित किया जाएगा।